ऐलोपैथिक चिकित्सकों को आयुर्वेदिक दवाएं इस्तेमाल करने और लिखने के कानूनी अधिकार देने चाहिए – डाॅ हरीष कुमार वर्मा

ऐलोपैथिक चिकित्सकों को आयुर्वेदिक दवाएं इस्तेमाल करने और लिखने के कानूनी अधिकार देने चाहिए – डाॅ हरीष कुमार वर्मा

नई दिल्ली —- पीएचडी चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री ने गुरुवार, 24 जून को सिकनेस टु वेलनेस थ्रू आयुश सिस्टम’ पर एक वेबिनार में अन्य उद्योग विष्लेशकों के साथ साथ टोरंटो (कनाडा स्थित बेस्ट आयुर्वेदा लिमिटेड के अध्यक्ष डाॅ हरीष कुमार वर्मा को वक्ता के तौर पर आमंत्रित किया। इस वेबिनार में भारत में दवाओं की भारतीय प्रणाली की बढ़ रही मांग और महत्ता पर विचार साझा किए गए।

डाॅ हरीष ने इस अवसर पर कहा कि आयुर्वेद और दवाओं की एलोपैथिक प्रणाली, दोनों में ही औशधि के क्षेत्र में अपनी स्वयं की ताकत और सीमाएं हैं। जहां दवाओं की एलोपैथिक प्रणाली रोग की प्रमाण आधारित जांच में बेहद मजबूत है, वहीं आयुर्वेद में बीमारियों के लिए सामान्य, सुरक्षित किफायती समाधान और दवाएं हैं जबकि एलोपैथिक प्रणाली में इन्हें लाइलाज माना जाता है।

हाल के समय में आईएमओ और आयुर्वेद और योग चिकित्सकों के बीच काफी टकराव देखा गया है। डाॅ वर्मा ने कहा कि एक-दूसरे के साथ टकराव पैदा करने के बजाय, दवाओं की दोनों प्रणालियों के चिकित्सकों को एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए और भारत के गरीब लोगों के लिए सुरक्षित और किफायती दवाएं मुहैया कराने की दिषा में मिलकर काम करना चाहिए।

डाॅ वर्मा के अनुसार, कई एलोपैथिक चिकित्सक मौजूदा महामारी में अष्वगंधा तुलसी गिलाॅय अर्जुन जैसी जड़ी-बूटियों के सेवन की सलाह दे रहे हैं। लेकिन कानूनी समस्याओं की वजह से अपने लेटरहेड पर इन जड़ी-बूटियों या हर्बल दवाओं के नाम लिखकर नहीं देते हैं।

ड्रग्स एंड काॅस्मेटिक एक्ट में बाल्य/पोशक औशधि का प्रावधान है। यदि भारत सरकार इसे संसद में पास करा सकती है तो बाल्य/पोशक आयुर्वेदिक दवाओं को किसी भी पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिषनर द्वारा लिखकर दिया जा सकेगा और फिर एलोपैथिक चिकित्सक अपने पेषे में इन आयुर्वेदिक उत्पादों का इस्तेमाल करने में सक्षम हो जाएंगे।

डाॅ हरीष वर्मा ने कहा कि इन बाल्य/पोशक आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में ड्रग्स अधिनियम में मामूली संषोधन से आयुर्वेद भारत और विदेषों में और ज्यादा लोकप्रिय हो जाएगा।

संपर्क
सुरभि शर्मा
9582586109

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply