• February 1, 2018

ऐतिहासिक, किसान हितैषी बजट–एमएसपी का वायदा पूरा—

ऐतिहासिक, किसान हितैषी  बजट–एमएसपी का वायदा पूरा—

झज्जर (जनसंपर्क विभाग)——— हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने आम बजट 2018-19 में फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को उत्पादन लागत से डेढ़ गुना करने के निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होंने आम बजट को ऐतिहासिक, किसान हितैषी व अति प्रसन्नता देने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली तथा केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह का आभार जताया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने अपने ट्वीटर हेंडल के जरिए भी भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया साथ ही ढोल-नगाड़ों के साथ बजट में किसानों को मिली सौगातों का जश्न भी मनाया।

उन्होंने बजट में पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड देने, कृषि व ग्रामीण विकास के लिए फण्ड बढ़ाने, हरियाणा की भावांतर भरपाई योजना की तर्ज पर राष्ट्रीय स्तर पर सब्जी उत्पादक किसानों को हितों की रक्षा के लिए ऑपरेशन ग्रीन्स चलाने के निर्णयों का भी स्वागत किया। यह बजट किसान, गरीब को मजबूत बनाने वाला तथा देश को आगे लाने वाला है।

किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर अपने काम करने के अनुभव को सांझा करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा के घोषणापत्र में उन्होंने लागत से डेढ़ गुना अधिक समर्थन मूल्य के निर्णय को लागू कराने का वायदा शामिल कराया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी तथा झज्जर की रैलियों में इस वायदे को दोहराया था। इस वायदे को पूरा कर उन्होंने किसानों को मजबूत बनाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा तथा केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के उपरांत किसान के हित में सबसे अधिक कार्य हुए है। स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों से बढ़कर दोनों सरकारों ने किसान की भलाई के लिए कार्यक्रम चलाए है।

प्राकृतिक आपदाओं से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए करीब तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक की राहत प्रदान की गई। आम बजट 2018-19 में किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है।

नए मेगा फूड पार्क, मत्स्य पालन, पशुपालन के लिए नए कोष, आलू-प्याज-टमाटर की कीमतों के उतार-चढ़ाव से किसानों को बचाने के लिए हरियाणा की भावांतर भरपाई योजना की तर्ज पर ऑपरेशन ग्रीन्स लांच करना एक ऐतिहासिक कदम है।

इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष परमजीत सौलधा, उपाध्यक्ष योगेश सिलानी, ग्रवित के राज्य संयोजक डा. राजीव कटारिया, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन छिल्लर, रोजगार गारंटी काउंसिल के सदस्य राय सिंह, बिजेंद्र मांडोठी, कृष्ण कोट, मा सुनील गुलिया, निमाणा के सरपंच अनिल कुमार, प्रधान होशियार सिंह, खजान सिंह, मीर सिंह, बलवान सिंह, सूरजभान आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

भावांतर भरपाई योजना की तर्ज पर ऑनरेश ग्रीन्स हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की पहल पर राज्य में आलू-प्याज-टमाटर-गोभी उत्पादक किसानों को फसलों का संरक्षित मूल्य प्रदान करने के लिए भावांतर भरपाई योजना शुरू की गई थी।

आम बजट 2018-19 में राष्ट्रीय स्तर पर किसानों व उपभोक्ताओं को कीमतों के उतार-चढ़ाव से संरक्षण प्रदान के लिए राष्ट्रीय ग्रीन्स मिशन आरंभ किया गया है। ऑपरेश फ्लड की तर्ज पर आरंभ इस मिशन से राष्ट्रीय स्तर पर किसानों व उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply