एस्स-रे फिल्म : जिला अस्पताल में जीवनदीप समिति

एस्स-रे फिल्म : जिला अस्पताल में जीवनदीप समिति

 जांजगीर-चाम्पा – कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने कहा है कि जिला अस्पताल में मरीजों के लिए डिजिटल एक्स-रे की सुविधा शीघ्र प्रारंभ कर दी जाएगी। डिजिटल मशीन के द्वारा लिए गए एस्स-रे फिल्म से चिकित्सकों को शारीरिक विकृति को समझना ज्यादा सरल होता है।

मरीजों को यह सुविधा न्यून्तम् दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी। कलेक्टर ने डिजिटल एक्स-रे मशीन की खरीदी, स्थापना के लिए कक्ष तथा अन्य संसाधन व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन डॉ व्ही. के. अग्रवाल को निर्देशित कियाह है। कलेक्टर ने कल देर शाम यहां जिला अस्पताल के सभा कक्ष में आयोजित जीवन दीप समिति की बैठक के दौरान उपरोक्त निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने कहा कि आपात स्थिति में जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को तत्काल ऑपरेशन की सुविधा मिलनी चाहिए। ऑपरेशन थिऐटर को हमेशा तैयार रखें। ऑपरेशन थिएटर में बिजली व कक्ष की आवश्यक मरम्मत के लिए कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है। इसी प्रकार अस्पताल परिसर में रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री गिरिश कुर्रे को निर्देशित किया कि अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारियों के लिए नवनिर्मित आवासीय परिसर के सभी क्वाटर्स में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करें। विद्युत कनेक्शन होते ही कर्मचारियों को इन क्वाटर्स में शिफ्ट करवाने की कार्रवाई भी करें। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को आवासीय परिसर के अंदर रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी के लिए स्ट्रीट लाईट लगवाने, अहाता निर्माण करने तथा पौधरोपण करवाने को कहा है।

समिति के सदस्यों की मांग पर जिला अस्पताल भवन में मिनी ऑपरेशन थिएटर बनाने, आटो क्लेव मशीन खरीदने, दवा वितरण कक्ष में व्यवस्थित शेल्फ व काउण्टर बनवाने आदि को तत्काल स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश संबधितों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वेश कुमार सहित समिति के सदस्य व जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक गण उपस्थित थे।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply