• May 11, 2017

एसवाईएल खुदाई नही तो पंजाब के वाहन अवरुद्ध :- नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला

एसवाईएल खुदाई नही तो   पंजाब के वाहन अवरुद्ध :- नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला

झज्जर/बहादुरगढ (पत्रकार गौरव शर्मा)—-केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार एसवाईएल नहर निर्माण के मामले में हरियाणा प्रदेश के किसानों के हितों से खिलवाड़ कर रही है।

अगर केंद्र सरकार ने 9 जुलाई तक एसवाईएल नहर निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू नहीं कराया तो इनेलो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 10 जुलाई को अंबाला में पंजाब से आने वाले वाहनों को रोकने का काम करेगी। यह बात इनेलो के वरिष्ठ नेता हरियाणा 1विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने बृहस्पतिवार को बेरी हलके के दौरे के दौरान दुल्हेड़ा में आयोजित जनसभा में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही।

चौधरी अभय चौटाला ने बृहस्पतीवार को बेरी हलके के दुल्हेड़ा, भापडौदा, डीघल, बेरी व दुबलधन में इनेलो द्वारा बिजली, पानी की किल्लत, एसवाईएल नहर निर्माण को लेकर आयोजित हुई जनसभाओं में शिरकत की तथा हरियाणा की भाजपा सरकार को हर मोर्चें पर विफल करार दिया।
हर हाल में कराएंगे एसवाईएल नहर निर्माण / भाजपा के चुनावी वादे झूठे निकले—-
नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जनता से 24 घंटे बिजली व पानी देने, बेरोजगार युवकों को 9000 रूपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने, कच्चें कर्मचारियों को पक्का करने, पक्के कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर वेतन देने, किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने सहित 198 वादे किए थे ,मगर भाजपा सरकार ने अपने अढाई साल के कार्यकाल में एक भी चुनावी वादा पूरा नही किया है।

बेरी हलके के दौरे के दौरान चौधरी अभय सिंह चौटाला के साथ पार्टी जिलाध्यक्ष कर्मबीर राठी, इनेलो बेरी हलकाध्यक्ष बलराज खरहर, जिला पार्षद उपेन्द्र कादयान, जगदीश कादयान, ओम पहलवान, बहादुरगढ़ हलकाध्यक्ष राजबीर परनाला सहित प्रमुख कार्यकर्ता्गण उपस्थित थे।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply