- June 22, 2016
एसबीएम प्रगति की समीक्षा : शौच से मुक्त : 90 वर्षीय दम्पत्ति सम्मानित
पेसूका ——————-पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में सचिव श्री परमेश्वरन अय्यर ने आज तमिलनाडु की यात्रा के दौरान स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करने के लिए मदुरई जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि मदुरई के जिलाधीश श्री वीरा राघव राव तथा अपर कलेक्टर सुश्री रोहिणी विदरी जिले में अभियान का नेतृत्व कर रहे है। मदुरई में इस अभियान का नाम ‘के से के’ है। इसका अर्थ कनमई कराई (तालाब बांध, खुले मे शौच के लिए आम स्थान) से काजी पराई (शौचालय) है।
सचिव ने मदुरई के खुले में शौच से मुक्त गांव -अछमपट्टी का दौरा किया। यहां उन्होंने पहले शौचालय का निर्माण करने वाले और ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित करने वाले 90 वर्षीय दंपत्ति से भेंट की और उन्हें सम्मानित किया। बिजली के लिए शौचालयों के ऊपर सौर पैनल के रूप में निजी योगदान के अलावा ग्रामीण स्तर पर एसएचजी संघ और प्रशिक्षित लोगों ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।