- March 9, 2018
एसडीएम के खिलाफ आरोपों की विस्तृत जांच करवाई
जयपुर———– राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम ने विधानसभा में कहा कि जहाजपुर के एसडीएम के खिलाफ गलत तरीके से जमीन कब्जा करने एवं अन्य अनियमितताओं की शिकायतों के विरूद्ध 16 सीसी की कार्यवाही के लिए चार्जशीट कार्मिक विभाग को भेज दी गई है, जिसकी रिपोर्ट आने के पश्चात् एसडीएम के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
श्री अमराराम ने शून्यकाल में इस संबंध में उठाये गये मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि एसडीएम जहाजपुर द्वारा ग्राम धुंवाला में पत्नी के नाम से जमीन खरीदी गई तथा इसके समीप की करीब 10 बीघा सरकारी भूमि तथा मारपीट करने के प्रकरण में एसडीएम, उनकी पत्नी तथा अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई तथा चालान भी पेश किया गया।
अधिकारी द्वारा एक अन्य व्यक्ति से एक बनावटी एवं झूठा वाद अपने स्वयं के न्यायालय में पेश करवाया तथा तहसीलदार को बिना नोटिस जारी किये तथा सुने ही सरकारी भूमि पर राज्य हित के विपरीत एक ही दिन में दावा दर्ज कर डिक्री जारी कर दी गई।
राजस्व मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार की कई अन्य शिकायतें भी इस अधिकारी के विरूद्ध दर्ज करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रकरणों की विस्तृत जांच करवाई जाएगी एवं 16 सीसी की कार्यवाही में रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात् नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।