• April 12, 2019

एसएसटी व एफएसटी टीम आदर्श आचार संहिता की सख्ती से अनुपालना करवाएं : उपायुक्त

एसएसटी व एफएसटी टीम आदर्श आचार संहिता की सख्ती से अनुपालना करवाएं : उपायुक्त

झज्जर———उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय जून ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लागू की आदर्श आचार संहिता के दौरान फ्लैग कोड व डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी अधिनियम की अवहेलना करने पर आरोपी के विरूद्घ पूरी तत्परता के साथ कानूनन कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने आदर्श आचार संहिता की निगरानी के लिए गठित एसएसटी व एफएसटी टीमों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि नैशनल फ्लैग के सम्मानपूर्वक उपयोग के लिए भारतीय संविधान में विशेष व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जून ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता नियमावली मार्च 2019 में यह व्याख्या की गई है कि नैशनल फ्लैग के उपयोग के दौरान राजनीतिक पार्टियों,व्यक्तियों, संस्थाओं, संस्थानों द्वारा फ्लैगकोड, एम्बलेम एंड नेम्स अधिनियम 1950,प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नैशनल हॉनर एक्ट 1971 व संबंधित अधिनियमों के परिपेक्ष्य में माननीय अदालतों द्वारा जारी स्पष्ट दिशा-निर्देशों की अनुपालना करना कानूनन अनिवार्य है। जिला में आदर्श आचार संहिता की निगरानी के लिए गठित एसएसटी व एफएसटी टीमों को उक्त अधिनियमों की सख्त अनुपालना करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता नियमावली मार्च 2019 के चैप्टर 13 में उपरोक्त अधिनियमों व चैप्टर 16 में डिफेसमेंट ऑफ प्रॉपर्टी अधिनियम का आदर्श आचार संहिता के दौरान कानूनन उपयोग को लेकर राजनीतिक दलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के दौरान उपरोक्त अधिनियमों की अनुपालना की निगरानी के लिए जिला की चारों विधान सभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग एसएसटी व एफएसटी टीमें गठित की गई हैं।

ये टीमें राजनीतिक दलों के कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार की निगरानी रखेंगी तथा जरूरत पडऩे पर विडियोग्राफी भी करवाएंगी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त अधिनियमों की अवहेलना के आरोपियों के विरुद्ध तत्काल नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश संंबंधित टीमों को दिए गए हैं ।

Related post

अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’:  ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

अंतहीन संघर्ष, कोई पहचान नहीं’: ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र ध्वस्त हो जाएगा

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स)  20 साल की सेवा वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महमूदा कहती हैं, “अगर हम सिर्फ़…
डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!”          ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा देवी

डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना एक सेतु होना चाहिए, न कि एक बाधा!” ——— मंत्री श्री मती अन्नपूर्णा…

पी आई बी (नई दिल्ली)  भारत सरकार और संयुक्त राष्ट्र द्वारा संयुक्त रूप से 69 वें…
रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण के नए स्तर पर पहुंच रहा है — सूचना एवं प्रसारण मंत्री

रचनात्मकता, मीडिया और प्रौद्योगिकी का प्रतिच्छेदन दुनिया के मीडिया परिदृश्य को बदल रहा है और अभिसरण…

पी आई बी (दिल्ली)  मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र में वैश्विक सहयोग बढ़ाने की…

Leave a Reply