- September 30, 2015
एशियन विकास बैंक ने पर्यटन अधोसंरचना के लिये स्वीकृत किए 382 करोड़ः मुख्यमंत्री
शिमला – मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटन अधोसंरचना के स्तरोन्नत एवं सुधार के लिये एशिया विकास बैंक ने 382 करोड़ रूपये का ऋण स्वीकृत किया है।
प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका ने विगत दिवस नर्द दिल्ली में वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग में आयोजित त्रिकोणीय ऋण समझौता रसम के दौरान हस्ताक्षर किये। एशियन विकास बैंक की ओर से बैंक की कन्ट्री डायरेक्टर सुश्री एम. टैरेसा खो ने ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये और भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री राज कुमार ने समझौता हस्ताक्षर किया।
प्रदेश सरकार के पर्यटन आयुक्त श्री मोहन चैहान तथा परियोजना निदेशक श्री मनोज शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
विश्व बैंक द्वारा प्रदेश को स्वीकृत किये गए इस ऋण से राज्य में पर्यटन अधोसंरचना के विकास को गति मिलेगी। पर्यटन विभाग ने ऋण समझौता की सभी पूर्व औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं, जिनमें परियोजना की कुल लागत का 30 प्रतिशत अग्रिम आबंटन तथा परियोजना के संचालन के लिये एशियन विकास बैंक सलाहकारों की व्यवस्था करना शामिल हैं।
परियोजना का तीसरा भाग वर्ष 2020 तक पूरा कर लिया जायेगा और इस भाग में 15 उप-परियोजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। वर्तमान में, सालाना लगभग 1.63 करोड़ सैलानी हिमाचल आ रहे हैं। इस परियोजना के कार्यान्वयन से राज्य में सैलानियों का ठहराव बढ़ेगा जिससे स्थानीय पर्यटन उद्योग लाभान्वित होगा।
इस श्रंृखला में तैयार की गई मुख्य परियोजनाओं में पुनर्वास और मालरोड के साढ़े 10 किलोमीटर भाग का सौंदर्यकरण, सांस्कृतिक केन्द्र मनाली, मण्डी शहर, जवाली, धर्मशाला और चम्बा में पार्कों का पुनरूद्वार शामिल हैं।