- December 20, 2014
एल. पी. जी. वितरकों के साथ संगोष्टी का आयोजन – जिला कलक्टर
कोटा (राज) – 19.12.2014 को श्री शीतल मेनेजर इण्डियन आयल र्कोपोरेशन लि0 द्वारा उपलक्ष्य में जिला कलक्टर महोदय से एक मीटिगं की उसके उपरांत जिले के समस्त एल. पी. जी. वितरकों के साथ एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में क्ठज्स् के संबंध में आ रही परेशानियों तथा इसका क्रियांवयन शिघ्रता से किस प्रकार किया जा सकें। इस पर खुलकर चर्चा हुई। इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि किस प्रकार शहर के सभी एल. पी. जी. उपभोक्ता 31 दिसम्बर तक इस योजना से जुड़ सके।
जिलाधीश महोदय के सुझाव पर एक केम्प जिलाधीश कार्यालय तथा दूसरा केम्प नगर निगम आफिस में लगाने का निर्णय संगोष्ठी में लिया गया लीड बैंक मेंनेजर श्री सिन्हा सा0 ने संगोष्ठी मे आश्वस्त किया कि इस राष्टीय योजना में बैंकों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आधार कार्ड के रजिस्टेªशन के साथ साथ जरूरत पड़ने पर उपभोक्ता का खाता जीरो बैलेन्स पर खोलने का पूर्ण आश्वासन दिया गया । जिला रसद अधिकारी श्री अंबिका दत्त जी ने अपने उदबोधन में 31 दिसम्बर तक सभी उपभोक्ताओं को इससे जोड़ने पर जोर दिया ।
उन्होने वितरकों को चेताया कि दिसम्बर के अन्तिम सप्ताह में ज्यादा उपभोक्ताओं कों हैन्डल करने के लिये उनके पास प्रर्याप्त संसाधन होने चाहिए। उन्होने रैलियों ैज्छ आदि पर भी इसके प्रचार हेतु प्रयास करने का आग्रह किया। इस संर्दभ में निम्न स्थानों पर प्व्ब् द्वारा कैम्प लगाने का निर्णय लिया गया जहाँ उपभोक्ता अपने आधार तथा 4 न0 फार्म जमा करवा सकते हैं-
क्र. एजेन्सी का नाम स्थान
1. दिनेश गैस एजेन्सी संजय गाँधी नगर, मस्जिद के पास
2. सुविधा गैस एजेन्सी बालाजी मन्दिर के पास, आर.के.पुरम
3. श्री गैस सर्विस सामुदायिक भवन, कंसुआ मेन रोड़
4. राज. इण्डेन गैस सर्विस शुक्ला मेरिज हाॅल, रंगपुर रोड़ फलाई ओवर के पास
5. सोरल इण्डेन गैस विजयवीर क्लब, डिस्पेंसरी के पास कुन्हाड़ी
6. कोटा को. मार्केटिंग सो. कैथूनीपोल थाने के पास, मेन रोड
दिनांक: 21 व 22 दिसम्बर को. समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आपको लाना है।
1. बैंक खाते की पासबुक की प्रति
2. गैस डायरी के पहले पेज की फोटो काॅपी
3. यदि आधार हो तो उसकी फोटो प्रति
योजना दिनांक: 1.1.2015 से समस्त भारत में लागू
संगोष्टी में समन्वयक शीतल चैधरी द्वारा आॅयल कॅम्पनी द्वारा सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया गया अंत मे इण्डियन आॅयल के अधिकारी श्री धीरेन्द्र चैरसिया, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी श्री आशीष पाठक तथा अरविन्द गुप्ता द्वारा सभी अधिकारियों तथा वितरको का संगोष्ठी में भाग लेने हेतु आभार व्यक्त किया गया।