• August 24, 2015

एलर्जी जांच शिविर को बंद करवाकर राशि लौटाने के निर्देश

एलर्जी जांच शिविर को बंद करवाकर राशि लौटाने के निर्देश

जयपुर – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल ने शनिवार को शहर में एलर्जी की जांच का दो दिवसीय शिविर आयोजित कर जांच के नाम पर भारी राशि वसूलने के मामले में शिविर स्थल पर छापा मारकर जांच की कार्यवाही की। अनाधिकृत रूप से चल रहे शिविर को बंद करवाकर जांच कराने आये लगभग एक हजार व्यक्तियों को जांच फीस की राशि लौटाने के निर्देश दिये। इस सम्बन्ध में बनीपार्क थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. नीरज के पवन के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरोत्तम शर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण असवाल व डॉ. हरीशंकर एवं सवाई मानसिंह चिकित्सालय के एलर्जी विशेषज्ञ डॉ. अजीत सिंह एवं डॉ. विवेक अथैया ने बनीपार्क के मीरा मार्ग स्थित कमल रेजीडेन्सी में आयोजित शिविर स्थल पर जाकर यह कार्यवाही की।

डॉ. पवन ने बताया कि जैरेथ पैथ लेब एण्ड एलर्जी टेस्टिंग सेन्टर द्वारा इस दो दिवसीय एलर्जी जांच शिविर का आयोजन कर खून की जांच से एलर्जी के कारण का पता लगाने का दावा किया गया था। उन्होंने बताया कि शिविर के पहले दिन शनिवार को लगभग एक हजार व्यक्तियों की रक्त जांच हुई एवं प्रत्येक से 2400-2400 रुपये की राशि जांच के नाम से वसूली गयी। शिविर स्थल पर गन्दगी होने के साथ ही वेस्ट मैनेजमेन्ट भी समुचित रूप से नहीं किया जा रहा था।

जांच दल के साथ गये एलर्जी विशेषज्ञों के अनुसार शिविर में की जा रही जांच से खून में एलर्जी सेंसिटीविटी की जांच हो सकती है एवं इस विधि से एलर्जी की समुचित जांच नहीं की जा सकती है। इन तथ्यों को ध्यान में रखते हुए शिविर को बंद करवाया गया एवं जांच के नाम पर ली गयी राशि को लौटाने के निर्देश दिये गये। इस मामले में ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज ओबजेक्शनेबल एडवर्टाइजमेन्ट एक्ट के तहत भी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हंै।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply