एयरटेल की 4 जी सेवा का शुभारंभ

एयरटेल की 4 जी सेवा का शुभारंभ

शिमला –  शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री श्री सुधीर शर्मा ने आज यहां भारती एयरटेल की 4जी सेवा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह सेवा शिमला के अतिरिक्त पूरे प्रदेश में आज आरंभ की गई है। इस हाई स्पीड सेवा से एयरटेल के उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इससे डाटा कनेक्टिविटी स्पीड बढ़ेगी, टेबलेट व अन्य संबंधित उपकरणों के उपयोग में भी आसानी होगी।

श्री सुधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में इन सेवाओं के विस्तार से प्रदेश में पर्यटकों, विभिन्न बड़े संगठनों व समूहों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी इस सुविधा से अत्यंत लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि भारती एयरटेल ने हिमाचल में सबसे पहले वर्ष 2000 में मोबाईल नेटवर्क सेवाएं प्रदान की थी। वर्ष 2011 में इस कंपनी द्वारा प्रदेश को 3जी सेवाओं से परिचित करवाया और अब 4जी सेवाएं प्रदान कर मोबाईल इंटरनेट की त्वरित सेवा का दर्जा दिया है।
कंपनी के सीईओ श्री मनु सूद ने बताया कि प्रदेश में डाटा सर्विस की खपत लगातार बढ़ रही है। ऐसे में एयरटेल प्रदेश के ग्राहकों को शानदार 4जी की ताकत प्रदान करते हुए बेहद रोमांचित है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत में कमर्शियल 4जी नेटवर्क बना लिया गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी भविष्य में भी ग्राहकों से प्राप्त प्रतिक्रिया के आधार पर अपनी सेवाओं को मजबूती प्रदान करती रहेगी।

Leave a Reply