एम.बी.बी.एस. के लिए 200 सीटों की मंजूरी – मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह

एम.बी.बी.एस. के लिए 200 सीटों की मंजूरी – मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह

हिमाचल प्रदेश – प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि भारत सरकार ने इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला और डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा में अकादमिक सत्र 2015-16 के लिए एम.बी.बी.एस. पाठ्यक्रम में 200 विद्यार्थियों के दाखिले की अनुमति प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक काॅलेज में एम.बी.बी.एस. की 100-100 सीटें रहेंगी। प्रवक्ता ने कहा कि भारत सरकार ने भारतीय चिकित्सा परिषद की संस्तुतियों को मंजूरी प्रदान की है। भारतीय चिकित्सा परिषद ने डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय, टांडा का औचक निरीक्षण कर कुछ कमियों को इंगित किया था, जिन्हंे प्रदेश सरकार ने दूर किया है।

उन्होंने कहा कि भारतीय चिकित्सा परिषद ने मंजूरी के लिए अन्तिम संस्तुति भेजने से पूर्व नियमों की अनुपालना की पुष्टि के लिए 8 अप्रैल, 2015 को एक और औचक निरीक्षण किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भारतीय चिकित्सा परिषद के दल द्वारा इंगित की गई कमियों को दूर करने के लिए गम्भीर प्रयास किए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह और स्वास्थ्य मंत्री ने केन्द्र सरकार के समक्ष चिकित्सा महाविद्यालयों में सीटों को मंजूरी प्रदान करने का मामला भी उठाया था। प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार का यह फैसला एम.बी.बी.एस. की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के लिए बड़ी राहत प्रदान करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को बेहतर अधोसंरचना और प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ रोगियों की समुचित देखभाल सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply