एम.ओ.यू : मध्यप्रदेश मेडिकल एल्युमिनि एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका

एम.ओ.यू : मध्यप्रदेश मेडिकल एल्युमिनि एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका
 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आज यहाँ मध्यप्रदेश मेडिकल एल्युमिनि एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका और प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के बीच एम.ओ.यू. हुआ। इससे चिकित्सा क्षेत्र की आधुनिक तकनीक और स्वास्थ्य सुविधाओं का आदान प्रदान हो सकेगा। अमेरिका में इस एसोसिएशन में मध्यप्रदेश के करीब 1100 चिकित्सक सदस्य हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस एम.ओ.यू. से प्रदेश को लाभ मिलेगा। प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं। प्रदेश के शासकीय चिकित्सालयों में चिकित्सा, दवाई और पैथालॉजी जाँच की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध करवायी जा रही है। उन्होंने कहा कि वे पढ़ाई-लिखाई और दवाई तथा रोटी, कपड़ा, मकान को व्यक्ति का मौलिक अधिकार मानते हैं। इसी भावना के मद्देनजर प्रदेशवासियों को सुविधाएँ मुहैया करवायी जा रही हैं। स्वाईन फ्लू के इलाज के लिये निजी चिकित्सालयों में भी शासन ने नि:शुल्क उपचार की सुविधा दी है। स्वास्थ्य मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन 8 लाख लोगों को नि:शुल्क दवाएँ वितरित की जाती हैं।

मध्यप्रदेश मेडिकल एल्युमिनी एसोसिएशन नार्थ अमेरिका के डॉ. देवेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अमेरिका यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से भेंट तथा उनके व्याख्यान से प्रभावित होकर एसोसियेशन ने मध्यप्रदेश के साथ करार करने का निर्णय लिया। इसके तहत एल्यूमिनी के मध्यप्रदेश आने वाले सदस्य विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा प्रदान करेंगे। मेडिकल कालेजों में उच्च तकनीक और पुस्तकालय उन्नयन में सहयोग करेंगे। एम.ओ.यू. डॉ. देवेन्द्र श्रीवास्तव और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री अजय तिर्की ने हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा और मुख्यमंत्री के सचिव श्री एस.के. मिश्रा भी उपस्थित थे।

एस.जे.

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply