• January 21, 2015

एम.आई.एम.टी. में वार्षिकोत्सव ‘‘जेस्ट-2015‘‘ का शुभारंभ

एम.आई.एम.टी. में वार्षिकोत्सव ‘‘जेस्ट-2015‘‘ का शुभारंभ

कोटा 21 जनवरी, 2015 – दादाबाड़ी स्थित मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी में आज दिनांक 21 जनवरी 2015 को वार्शिकोत्सव का शुभारंभ मोदी ग्रुप आॅफ एजुकेषन की अध्यक्ष श्रीमती विमला देवी मोदी के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। Zest 2015 132

शुभारंभ के दौरान उपाध्यक्ष श्री सुषील मोदी एवं श्री सुमित मोदी, कारपोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना, संस्थान के निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी, प्राचार्य डाॅ. जी. एस. भटनागर, वाई.डी.सी. के अध्यक्ष डाॅ. एस. के. मिश्रा राजकीय महाविद्यालय कोटा रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डाॅ. टी. सी. लोहिया, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, कोटा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का षुभारंभ सरस्वती वन्दना द्वारा किया गया। जेस्ट-2015 में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 21 जनवरी, 2015 को टैलेन्ट हंट, सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, वाॅलीबाॅल, क्रिकेट, बेडमिन्टन, बास्केट बाॅल, टेबिल टेनिस तथा कैरम जैसी प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। जिसमें छात्रों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। Zest 2015 181

सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में वनस्पति विभाग की डाॅ. मंजुला त्यागी, डाॅ. डी.सी. जैन तथा एम.आई.एम.टी. के प्राचार्य डाॅ. जी. एस. भटनागर मौजूद रहे। डाॅ. लोहिया ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगितायें महाविद्यालय का अत्यन्त महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों का अन्य गतिविधियों में भी विकास होता है। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि डाॅ. लोहिया को सम्मानित किया गया।    (डाॅ. एन. के. जोषी – निदेषक)

संप्रेषक – अंकित गोयल, कोटा , राजस्थान
ankit.goyal@modiedukota.org

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply