• January 24, 2015

एम.आई.एम.टी. में वार्शिकोत्सव जेस्ट-2015 का समापन

एम.आई.एम.टी. में वार्शिकोत्सव जेस्ट-2015 का समापन

कोटा। 24 जनवरी, 2015 – दादाबाडी स्थित मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी में आज वार्षिकोत्सव ‘‘जेस्ट-2015‘‘ का समापन हर्षोल्लास के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये लघु उद्योग काउंसिल कोटा के अध्यक्ष डाॅ. एल. सी. बाहेती का पुश्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया गया। Picture 113

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से किया गया। छात्रों द्वारा वर्श भर किये गये कार्यकलापों का प्रशस्ती पत्र एवं पदक द्वारा सम्मान किया गया। डाॅ. बाहेती द्वारा मोदी ग्रुप आॅफ एजुकेशन के प्रमुख स्वर्गीय डाॅ. राम निवास मोदी जी के षिक्षा एवं औद्योगिक क्षेत्र में किये गये योगदान को याद कर किया तथा मौन वृत द्वारा उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

डाॅ. बाहेती ने कहा कि अपने अंदर के आत्मविष्वास को पैदा कीजिये जो कि आपके जीवन के लक्ष्य की ओर पहुंचा देगा। छात्रों को जीवन में आगे की ओर बढ़ते रहने के लिये प्रोत्साहित किया। सीका के अध्यक्ष श्री प्रीतम गोस्वामी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहा कि यदि छात्र को अपने आप में तथा अपने गुरूओं में विष्वास है तो वह लक्ष्य को सरलता से प्राप्त कर सकता है। Picture 187

पांच दिवसीय कार्यक्रम में हो रही खेलकूद प्रतियोगिता में कैरम पुरूश वर्ग में बी.सी.ए. द्वितीय वर्श, महिला वर्ग में बी.सी.ए. प्रथम वर्श, टेबिल टेनिस पुरूश वर्ग बी.बी.ए. द्वितीय वर्श, महिला में एम.सी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, बैडमिन्टन पुरूश वर्ग, एम.सी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर महिला बी.काॅम. द्वितीय वर्श, बाॅलीबाॅल पुरूर्श वर्ग बी.सी.ए. द्वितीय वर्श, बाॅलीबाॅल महिला बी.एस.सी. गणित, बास्केट बाॅल् पुरूश वर्ग बी.सी.ए. द्वितीय वर्श, क्रिकेट बी.बी.ए. प्रथम वर्श, सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगोली में बी.एस.सी. बायोटेक्नोलाॅजी प्रथम वर्श, सामुहिक नृत्य में बी.एस.सी. के छात्र प्रथम रहे।

कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष श्री सुमित मोदी, मोदी ग्रुप आॅफ एजुकेशन के कारपोरेट डायरेक्टर डाॅ. वी. के. सक्सेना, निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी, प्राचार्य डाॅ. जी. एस. भटनागर एवं समस्त प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

Related post

यह इत्र सबसे महँगा

यह इत्र सबसे महँगा

अतुल मलिकराम ——फूलों का स्वभाव होता है खुद के साथ ही साथ अपने आसपास के वातावरण…
ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

ग्लोबल वॉर्मिंग के कारण भीषण गर्मी से जूझ रहे दो अरब लोग: रिपोर्ट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) : एक नई रिपोर्ट के अनुसार, जून से अगस्त 2024 के बीच,…

Leave a Reply