• July 19, 2016

एमटीपी एक्ट के तहत जांच अभियान तेज करने के निर्देश :- उपायुक्त अनिता यादव

एमटीपी एक्ट के तहत जांच अभियान तेज करने के निर्देश :- उपायुक्त अनिता यादव
झज्जर, 19 जुलाई (सतीश कुमार , ज०स०वि०)——–  उपायुक्त अनिता यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन और प्रगति की समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले के लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए संबंधित विभाग आपसी तालमेल को बढ़ाते हुए पीएनडीटी और एमटीपी एक्ट के तहत जांच अभियान में तेजी लाएं। 19 July Photo No,.1
उपायुक्त ने कहा कि जिले में कम लिंगानुपात वाले गांवों में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।  उन्होंने कहा कि महिला एंव बाल विकास विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि  गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण शत-प्रतिशत स्वास्थ विभाग के पास हो। उन्होंने कहा कि गर्भवती माता का पंजीकरण होने से संस्थागत डिलीवरी को बढ़ावा मिलेगा और शिशु मृत्यु दर में भी कमी आएगी। उपायुक्त ने जिले में शत-प्रतिशत संस्थागत डिलीवरी करवाने के निर्देश दिए।  इसके लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्कर्स, एएनएम सहित स्वास्थ विभाग द्वारा  गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनको संस्थागत डिलीवरी करवाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
बैठक में पीएनडीटी एक्ट के नोडल अधिकारी डा. राकेश ने बताया कि गुप्त सूचनाओं के आधार पर जनवरी 2016 से अब तक लिंग जांच और अवैध गर्भपात के सात केंद्रों पर पर छापेमारी की गई, जिनमें छह मामलों में सफलता मिली, सभी छह मामलों में केस दर्ज कर कानूनन कार्यवाही अमल में लाई गई है। उपायुक्त ने कहा कि लिंग जांच, अवैध गर्भभात या फिर महिलाओं को बहकाकर लड़का होने की दवाई देने वालें केंद्रों पर छापेमारी में तेजी लाई जाए।
स्वच्छ भारत मिशन:
उपायुक्त ने बैठक में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों व सामुदायिक भवनों में शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में जिले के 93 गांवों में ठोस तरल कचरा प्रंबधन प्लांट बनाए जा रहे हैं, इन सभी 93 गांवों को प्राथमिकता के आधार पर खुले में शौचमुक्त किया जाए। श्रीमती यादव ने कहा कि ईंट भट्ठों पर कामगारों के लिए शौचालय बनाने के लिए भट्ठा मालिकों को प्रेरित करें।
उपायुक्त ने कहा कि व्यक्तिगत, घर, मौहल्ले, गली, गांव स्वच्छ होने से ही कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध होगी। स्वच्छ माहौल से ही स्वस्थ माहौल तैयार होगा। उन्होंने व्यक्तिगत स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि स्कूलों में छात्रों को हैंडवॉश का महत्व समझाना अनिवार्य है।  शिक्षा विभाग यह सुनिश्चित करें कि छात्रों को स्कूलों में स्वच्छ माहौल मिले।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॅा. नरहरि बांगड़ ने बताया कि जिले को  खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।  स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2015 की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जिले में लगभग 20840 शौचालय बनाए जाने है। जिनमें से लगभग पांच हजार शौचालय बनाए जा चुके हैं।
उपायुक्त ने बैठक में बताया कि जिले की लगभग 96 प्रतिशत जनसख्यां आधार से लिंक हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता शत-प्रतिशत जनसख्यां को आधार से लिंक करने की है। संबंधित विभाग यह सुनिश्चत करें कि बच्चे के जन्म का पंजीकरण होते ही उसे आधार से भी लिंक करें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॅा. नरहरि बांगड़, एसडीएम झज्जर सतेंद्र सिवाच, एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, नगराधीश विजय, डीडीपीओ विशाल कुमार, सीएमजीजीए डा. अनिता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजद रहे।
मतदाता सूची में दोहरे –——————— एडीसी ने  लोगों से आहवान किया है की  बीएलओ को सही जानकारी दें और उनका सहयोग करें। त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने के दौरान 18 वर्ष से अधिक  आयु के व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीें है, वह अपना फार्म भरकर बीएलओ को दे सकते हैं ताकि उनका नाम भी मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। 19 July Photo No. 2
एडीसी ने कहा कि अभियान के दौरान मतदाता सूची में दोहरे नामों को भी हटाया जाएगा।  इसकी   चिन्हित सूची चुनाव आयोग ने भेजी है। इसी के आधार बीएलओ द्वारा वेरिफिकेशन के बाद दोहरे नामों को मतदाता सूची से हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मतदाता भी यह सुनिश्चित करें कि उनका नाम दो स्थानों पर अंकित न हो। दो स्थानों पर मतदाता सूची में नाम शामिल करवाना कानूनन अपराध है।
डॅा. बांगड़ ने बताया कि  मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग ने नया सॅाफ् टवेयर तैयार किया है,जिसमें पोङ्क्षलंग बुथ,बीएलओ, आरओ, एआरओ सहित अन्य जानकारी शामिल की जा रही हैं। नये सॅाफटवेयर में पोलिंग बूथ का फोटो भी होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मतदाता सूची के काम को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ निर्धारित तय समयसीमा में पूरा करें।
इस अवसर पर एसडीएम झज्जर सतेंद्र सिवाच, एसडीएम बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा, सीटीएम विजय व नायब तहसीलदार(चुनाव) दिनेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply