• September 21, 2017

एप्रेंटिसशिप कमेटी की बैठक -रोजगार अवसरों के सृजन में एनएपीसी कारगर

एप्रेंटिसशिप कमेटी की बैठक -रोजगार अवसरों के सृजन में एनएपीसी कारगर

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)—– उपायुक्त सोनल गोयल ने कहा कि स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत नेशनल एप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम (एनएपीसी)को प्रोत्साहन देने के लिए औद्योगिक प्रतिष्ठान्नों के प्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ अधिकारी संवाद करें ताकि आईटीआई छात्रों को इस योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने यह बात बुधवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला एप्रेंटिसशिप कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।1

उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत आईटीआई छात्रों को तो लाभ मिलेगा ही साथ-साथ ही औद्योगिक प्रतिष्ठान्नों को भी लाभ का प्रावधान है। बैठक के दौरान जिला उद्योग के सहायक निदेशक को निर्देश दिए कि बहादुरगढ़ में औद्योगिक प्रतिष्ठान्नों के प्रतिनिधियों के साथ कमेटी के सदस्यों की संयुक्त बैठक या कार्यशाला आयोजित कराई जाए और योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस योजना का लिंक झज्जर जिला की अधिकारिक वेबसाइट पर भी डाला जाए। योजना का लाभ उठाने के लिए स्किल डेवल्पमेंट मंत्रालय की वेबसाइट पर छात्र व उद्योग जगत अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

बैठक के दौरान कमिटी के सदस्यों ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजना के लाभ व अन्य गतिविधियों के बार में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में यह योजना सफल रही है वह उदाहरण भी संबंधित प्रतिनिधियों के साथ सांझा किया जाए। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला में रोजगार के अवसरों के सृजन में यह योजना बेहद कारगर है। ऐसे में इसका व्यापक प्रचार व प्रसार किया जाए।

इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी मनबीर सांगवान, जिला उद्योग केंद्र के सहायक निदेशक रोहताश, आईटीआई गुढ़ा के प्राचार्य जीतपाल सहित संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply