• January 6, 2021

एन0एम0सी0एच0 में कोरोना वैक्सीन स्टोरेज यूनिट का निरीक्षण—मुख्यमंत्री

एन0एम0सी0एच0 में  कोरोना वैक्सीन स्टोरेज यूनिट का निरीक्षण—मुख्यमंत्री

पटना——- :- मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिये तैयार की गयी यूनिट का निरीक्षण किया।

कोविड-19 वैक्सीन के लिए बने वाक-इन-फ्रीजर-2 स्टोर, वाक-इन-कूलर-4 स्टोर, कोविड वैक्सीन रूम, विजिटर लॉबी और वैक्सीन डिस्पोजल किए जाने वाले स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को प्रधान सचिव स्वास्थ्य श्री प्रत्यय अमृत ने आमलोगों को वैक्सीनेशन देने, वैक्सीन तथा उससे जुड़ी सामग्रियों के रखरखाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है, इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपने देश में जो वैक्सीन बनाया गया है, उसका इस्तेमाल किया जाएगा।

वैक्सीन के रखरखाव और टीकाकरण के लिए जरुरी सिरींज बड़ी संख्या में आ चुकी है। यहां से दस जगहों पर वैक्सीन और उसकी सामग्री भेजी जाएगी। वहाॅ से सभी जिलों में और वहाॅ से जहां भी जरूरत होगी उसे भेजा जाएगा। उसकी तैयारियों को हम देखने के लिए आज यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन उपलब्ध होने के बाद केंद्र

की गाइडलाइन के अनुसार वैक्सीनेशन शुरू होगा। सबसे पहले प्राथमिकता के अनुसार स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स फिर उसके बाद सभी लोगो को वैक्सीन दी जायेगी। इसके लिए अभी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गयी है लेकिन हम ये मानकर चल रहे है कि इसी महीने में टीकाकरण का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यहां पर पूरी तैयारी है इसके

रखरखाव के लिए पूरा इक्यूपमेंट मौजूद है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए डेढ़ से दो करोड़ सिरींज आ चुका है। किसी प्रकार कि कोई दिक्कत नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय, पटना नगर निगम की मेयर श्रीमती सीता साहू, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, प्रबंध निदेषक बिहार चिकित्सा सेवायें एवं आधारभूत संरचना कारपोरेषन लिमिटेड श्री प्रदीप कुमार झा, कार्यपालक निदेषक राज्य स्वास्थ्य समिति श्री मनोज कुमार, एन0एम0सी0एच0 के अधीक्षक डॉ0 विनोद कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्री चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

सम्पर्क 
सहायक निदेशक 
बिहार सूचना केंद्र नई  दिल्ली 

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply