एन हवलदार हंगपन दादा (मरणोपरांत) को अशोक चक्र

एन हवलदार हंगपन दादा (मरणोपरांत) को अशोक चक्र

रक्षा मंत्रालय (पेसूका)——————– स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर, राष्‍ट्रपति एवं भारतीय सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर ने राष्ट्रीय राइफल्स के असम रेजिमेंट/ 35वीं बटालियन के 13622536 एन हवलदार हंगपन दादा (मरणोपरांत) को वीरता के लिए शांति काल का सर्वोच्च पुरस्कार अशोक चक्र प्रदान किया।1

हवलदार हंगपन दादा ने जम्मू एवं कश्मीर में आतंकवादियों के एक समूह के साथ मुठभेड के दौरान असाधारण साहस, निस्वार्थ समर्पण एवं अप्रतिम बहादुरी का परिचय दिया और शहादत हासिल करने से पहले तीन आतंकवादियों को मार गिराया।

26 मई, 2016 को जब आतंकवादियों ने जम्म् एवं कश्मीर के कुपवाडा जिले में नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की तो दिवंगत हवलदार हंगपन दादा पर उनके सेक्शन के साथ भाग रहे आतंकवादियों का पीछा करने एवं उन्हें जाल में फंसाने का दायित्व सौंपा गया।

बहादुरी का परिचय देते हुए और मौके की नजाकत को भांपते हुए दिवंगत हवलदार हंगपन दादा ने ऊंची पहाड़ी पर दुर्गम परिस्थितियों में बेहद तेजी से आतंकवादियों के भागने के रास्ते को अवरूद्ध कर दिया और बेहद वीरता प्रदर्शित करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

गोलियों के आदान-प्रदान में वे गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शेष आतंकवादियों का पीछा करना नहीं छोड़ा और तीसरे आतंकवादी के समक्ष आ गए जिसे उन्होंने आमने-सामने की लड़ाई में मार गिराया और खुद भी शहीद हो गए।

इस प्रकार, हवलदार हंगपन दादा ने अकेले ही इस ऑपरेशन में तीन आतंकवादियों को मार गिराया तथा अपनी कार्रवाई से चौथे आतंकवादी की मौत के भी कारण बने।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply