एनसीसी केडिट ने पिलाई पोलियो दवा / नगर परिषद का पदभार ग्रहण

एनसीसी केडिट ने पिलाई पोलियो दवा  / नगर परिषद का पदभार ग्रहण

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा )-  स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये गये पल्स पोलियो अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना के नेशनल केडिट कोर के छात्रों ने शहर के विभिन्न पोलियो बूथों पर 0 से 5 साल के बच्चों को पल्स पोलियो पिलाई। 19 morena 01

इस अभियान के एनसीसी के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ लगभग 35 केडिटों ने शहर के लगभग 15 बूथ बनाये। जिसमें ईट भट्टा मुडिय़ाखेड़ा बूथ पर अनिकेत डण्डौतिया और हिमांशू शर्मा, सेल्सटैक्स बैरियर पर गोविंद तोमर (एसजीटी) और जयकिशन शुक्ला तथा आमपुरा बूथ पर संजय यादव और आकाश परिहार ने पोलियो की दवा पिलाई, इसी प्रकार शहर के हनुमान चौराहा और बडोखर आदि 15 बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई।
मजदूर व भिखारी के बच्चों को पिलाई दवा
नव जीवन ज्योति समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक बच्चों को दवा पिलाई गई। संस्था द्वारा कई सैकड़ा बच्चों को दवा पिलाई गई। संस्था से दवा पिलाने के लिए ईंट भट्टो पर कार्यरत मजदूर, आम रास्तों पर भीख मांगने वाले गरीब, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं नगर के आस पास बनी झुग्गी झोंपडिय़ों में रहने वाले लोगों के बच्चों को दवा पिलाई। संस्था द्वारा जनहिताए में किए गए इस पुनीत कार्य में संस्था प्रमुख विजय सिंह गुर्जर, तुलसीराम सुमन, रोहित बाजोरिया, जितेन्द्र गौतम, राजवीर वित्तल, वैजनाथ राजौरिया आदि लोगों ने बच्चों को दवा पिलाने में सहयोग किया।

अध्यक्ष ने संभाला नगर परिषद का पदभार ग्रहण
मुरैना/कैलारस। नगर परिषद कैलारस से नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा अशोक तिवारी ने सोमवार को संपूर्ण नगर परिषद के पार्षद एवं नवीन उपाध्यक्ष तथा नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ के समक्ष पदभार ग्रहण किया। 19 morena 06

पदभार ग्रहण करने के साथ ही सर्व प्रथम अध्यक्ष श्रीमती तिवारी ने कैशबुक पर हस्ताक्षर किए और प्रभारी नगर परिषद अधिकारी को बैंकों में हस्ताक्षर भेजने के लिए भी निर्देश दिए। पद ग्रहण के उपरांत परिषद की नवीन अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी ने अपने उदबोधन में कहा कि मैं अपने कार्याकाल के दौरान कैलारस नगर को स्वच्छ एवं ग्रीन कैलारस के रूप में बनाने के लिए प्रयासरत रहूंगी। उन्होंने अलोपी शंकर मंदिर को नगर का पर्यटक स्थल बनाने की भी बात अपने उदबोधन में कही।

उदबोधन के दौरान श्रीमती तिवारी ने नगर में व्याप्त जल समस्या को समाप्त करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अब नगर विकास के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे और परिषद के सभी पार्षद एवं उपाध्यक्ष के सहयोग से कैलारस नगर को मुरैना जिले के मानचित्र में सुन्दर एवं सुसज्जित नगर बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

श्रीमती तिवारी ने कहा कि अब तक नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा नगर की सफाई व्यवस्था में जो धीगामस्ती रही है उसे अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जिस वार्ड से किसी भी कर्मचारी की शिकायत प्राप्त हुई, वह कार्रवाई के लिए तैयार रहे। श्रीमती तिवारी ने नवीन निर्माणों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि शहर में जगह-जगह शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा एवं पुराने शौचालयों का दुरूस्तीकरण कार्य भी संपादित किया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित प्रभारी सीएमओ सर्वेश यादव व नगर परिषद के नवीन उपाध्यक्ष एवं नगर परिषद के सभी पार्षदों सहित परिषद के कर्मचारियों ने पुष्प मालाऐं भेंट कर स्वागत किया।

सूचना का अधिकार अधिनियम की उड़ाईं धज्जियां
मुरैना/कैलारस। ग्राम पंचायत कुर्रोली के सचिव ने सूचना के अधिकार द्वारा चाही गई जानकारी प्राप्त नहीं कराई, जबकि आवेदक ने ग्राम पंचायत से तीन बार रजिस्ट्री कर जानकारी मांगी, किंतु सचिव पर जूं तक नहीं रेंगी और उन्होंने जानकारी प्रदान करना उचित नहीं समझा।

ग्राम पंचायत कुर्रोली के सचिव राकेश कुशवाह विगत 5 माह पूर्व अन्यत्र स्थान से स्थानांतरित होकर आए हैं। जब से उन्होंने ग्राम पंचायत कुर्रोली का पदभार ग्रहण किया है, तब से ग्राम का पंचायत भवन अपनी दुर्दशा पर रो रहा है। क्योंकि सचिव द्वारा 5 माह से पंचायत भवन का ताला तक नहीं खोला गया। जिससे ग्रामीणजन आये दिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

ग्राम वासी को सचिव से काम होता है तो सचिव पंचायत भवन में न बैठते हुए 15 किमी दूर स्थित अपने गांव ब्रम्हबाजना बुलाता है। गांव के निवासियों को अपने कार्यों की पूर्ति हेतु मजबूरन सचिव के गांव तक आये दिन जाना पड़ता है। गांव के ही निवासी धर्मेन्द्र रजक ने सूचना के अधिकार के तहत 3 बार रजिस्ट्री डाक द्वारा विधिवत ग्राम पंचायत के कार्यों की जानकारी चाही तथा ग्राम पंचायत के ही बीएल कुशवाह ने सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी डाक द्वारा पंचायत में भेजी, जिसे ग्राम पंचायत के सचिव ने प्राप्त करना भी उचित नहीं समझा।

मजबूरन जानकारी चाहने वाले ने दूसरी डाक सचिव के स्वयं के गांव ब्रम्हबाजना भेजी, जो उन्होंने 21 नम्बर 2014 को प्राप्त की। उसके बाद भी आज दिनांक तक आवेदक द्वारा चाही गई जानकारी आवेदक को प्राप्त नहीं हुई।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply