- August 28, 2024
एनसीएल घोटाले में सीबीआई अधिकारी समेत दो अधिकारी व सप्लायर गिरफ्तार
एनसीएल घोटाले में सीबीआई अधिकारी समेत दो अधिकारी व सप्लायर गिरफ्तार
सिंगरौली ( विजय सिंह )- देश की जानी-मानी मिनी रत्न कंपनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) सिंगरौली में सामानो की अपूर्ति और अन्य भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई दिल्ली ने अपने उप पुलिस अधीक्षक सहित 5 लोगों के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 7, 7 ए, 8 के साथ भारतीय न्याय संहिता की 61(2) के तहत मामला दर्ज किया है|
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीएल में पूर्व सीएमडी भोला सिंह के कार्यकाल के दौरान मशीनों के कुलपुर्जों की सप्लाई हुई थी। इसमें अनियमितता की शिकायत हुई थी। मामले की जांच सीबीआई जबलपुर काडर के डीएसपी जाय जोसेफ दामले को सौंपी गई थी। शनिवार 17 अगस्त की रात डीएसपी को सीबीआई मुख्यालय की टीम ने जबलपुर के विजय नगर स्थित एसबीआई चौक से साढ़े चार लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। डीएसपी दामले को पकड़े जाने के बाद सीबीआई मुख्यालय के निर्देश पर रविवार को जांच एजेंसी की टीम ने एनसीएल के दो अधिकारियों और एक सप्लायर के आवास पर छापेमारी की। 16 घंटे चली इस छापेमारी में तकरीबन चार करोड़ रुपये की नकदी बरामद की गई।
सीबीआई मुख्यालय की टीम ने बताया कि प्रकरण में मेसर्स संगम इंजीनियरिंग सिंगरौली के रवि शंकर सिंह व उनके सहयोगी देवेश सिंह, प्रबंधक एनसीएल कर्नल बसंत कुमार सिंह, सीएमडी एनसीएल के सचिव सूबेदार ओझा एवं डीएसपी सीबीआई जॉय जोसेफ दामले को सीबीआई न्यायालय जबलपुर में पेश कर रिमांड में लिया गया है|
सीबीआई टीम ने सिंगरौली के अलावा जबलपुर व नोएडा में भी कई स्थानों में छापामार कार्यवाही की, जिसमें उन्हें नगदी सहित डिजिटल डिवाईस और दस्तावेज बरामद किया गया है| यह मामला एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत भारी मशीनरी के पार्टस खरीदी में हुई रिश्वर्खोरी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है|
(सीधी, स्वतंत्र पत्रकार)