• October 29, 2015

एनएच 113 के जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें: जिला कलक्टर

एनएच 113 के जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें: जिला कलक्टर

प्रतापगढ़, 29 अक्टूबर/जिला कलक्टर सत्य प्रकाश बसवाला ने राजस्व अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 113 केजमीन अधिग्रहण से संबंधित विवादित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। कलक्टर गुरूवार को जिला कलक्ट्रेट  सभागार मेंराजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।1

 जिला कलक्टर बसवाला ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 113 के जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रकरणों में काफी शिकायतें आरही हैं। इन मामलों में एक-एक इंच जमीन का सही सर्वे कराएं, कोई भी बिन्दु छूटना नहीं चाहिए। मकान, कुएं, पेड़-पौधों व अन्य सभीबिन्दुओं का सटीक सर्वे कराएं और गंभीरता से प्रकरणों का जल्द निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। जिला कलक्टर ने छोटीसादड़ी,प्रतापगढ़ व पीपलखूंट उपखण्ड अधिकारियों से एनएच से संबंधित विवादित प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा की। इस पर प्रतापगढ़उपखण्ड अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा ने बताया कि चेक वितरण किया जा रहा है।

कुछ स्थानों पर सर्वे में कुएं व अन्य बिन्दु छूट गएथे। उनका सर्वे दोबारा कराया जा रहा है और जल्द ही प्रकरणों का निस्तारण कर दिया जाएगा। छोटीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी वन्दनाखोरवाल ने बताया कि कृर्षि भूमि का मुआवजा आ गया है, लेकिन आबादी जमीन का मुआवजा अभी आया नहीं है। पीपलखूंट उपखण्डअधिकारी विनय पाठक ने बताया कि जिन लोगों के मुआवजा राशि कम आई है वह मुआवजा लेने से मना कर रहे हैं।

 उपखण्ड अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 113 के प्रकरणों में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने कीबात कही। इस पर जिला कलक्टर ने आगामी दिनों में जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदार, सार्वजनिक निर्माण विभाग वराष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने राजस्व वाद निस्तारण की समीक्षा करते हुए पुराने प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए जल्द निस्तारित करनेके निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रकरणों की तीन श्रेणियां बनाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव ने अतिक्रमण हटाने की वीडियोग्राफी कराने व शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने केवक्तव्य भी रिकॉर्ड करें। एडीएम भार्गव ने रोडा व पीडीआर प्रकरणों की समीक्षा करते हुए बैंक प्रबंधकों से केसों की सूची मंगाने के निर्देशदिए। संपरिवर्तन प्रकरणों में विशेष सतर्कता बरतते हुए विधिवत करने के निर्देश दिए। साथ ही समय पर नक्शे भिजवाने के लिए निर्देशितकिया।

उन्होंने विधानसभा से संबंधित प्रश्नों के जवाब जल्द भिजवाने के निर्देश दिए। भार्गव ने भूमि आवंटन से संबंधित लंबित प्रकरणोंको शीघ्र निस्तारण करने व रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। रिकॉर्ड मेंटेन रखने व नक्शों की रिपोर्ट समय पर कलक्टेªट भेजने कोकहा। बैठक में सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार मौजूद थे।

 प्रतापगढ़ शहर व मध्यवर्ती जुडे़ ग्रामों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी

 प्रतापगढ़, 29 अक्टूबर/पर्याप्त मात्रा में बिजली वॉल्टेज नहीं आने से आगामी दिनों में प्रतापगढ़ शहर व मध्यवर्ती ग्रामीण क्षेत्रोंके 14 ग्रामों में जलापूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। इसके लिए जल उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी के लिये विभाग ने खेद जताया है।

 जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग प्रतापगढ़ के सहायक अभियन्ता कैलाश चन्द्र खटीक ने बताया कि शहरी जल योजना कीपेयजल आपूर्ति शहर प्रतापगढ़ से लगभग 28 किलोमीटर दूर जाखम बांध से एकान्तर रूप से की जा रही है। जाखम बांध स्थित इन्टैंकवेलएवं चोर मगरा स्थित मध्यवर्ती पम्प स्टेशन पर स्थापित उच्च क्षमता (110 से 125 एचपी) के पम्पसेटो से पम्प कर शुद्धीकरण उपरान्तएकान्तर रूप से की जा रही है। इन उच्च क्षमता के पम्पसेटो को निबार्ध रूप से चलाने के लिए लगभग 440 वॉल्ट बिजली की अबाधितआपूर्ति प्रतिदिन लगभग 20 घंटा होना आवश्यक है। विद्युत विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर निम्बाहेड़ा में स्थित जीएसएसपर आरवीएनएनएल द्वारा उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर बदलने

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply