- June 10, 2016
एच टेट लेवल- 3 परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :- अतिरिक्त उपायुक्त नरहरि बांगड़
झज्जर,10 जून। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा एच टेट लेवल 3 पीजीटी की परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। झज्जर जिले में परीक्षा आयोजित करने के लिए 16 ऑफलाइन तथा तीन ऑन लाइनपरीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त नरहरि बांगड़ ने लघु सचिवालय में शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस मौके पर कहा कि परीक्षा को सुचारू रूप से कराने लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। उन्होने कहा कि नकल रहित परीक्षा करवाने के लिए नियुक्त सभी डयूटी मजिस्टे्रट,नोडल अधिकारी तथा पुलिस प्रभारी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ काम ईमानदारी से कार्य करें।
परीक्षा केंद्रों पर रहेगी धारा 144 लागू——————– अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दौरान शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए नियमों की पूर्ण रूप से पालना की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिहाज से 18 जून को धारा 144 लागू की जाएगी। नियुक्त डयूटी मजिस्ट्रेट धारा 144 की अनुपालना पूरी सख्ती से लागू करवाएंगे। बैठक में डीएसपी ने बताया कि पुलिस की साइबर सैल व सुरक्षा टीम पूरी मुस्तैदी के साथ काम करेगी। परीक्षा केंद्र के आस-पास इलैक्ट्रोनिक्स गजट को जाम करने के लिए जैमर भी स्थापित किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड पर सत्यापित फोटो अनिवार्य:——————- बांगड ने कहा कि ऐच टेट की परीक्षा दोपहर बाद दो बजे शुरू होगी और शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी। परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी को पैन के अलावा कोई भी वस्तु ले जाने के अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय तैनात स्टाफ द्वारा परीक्षार्थियों की सघन रूप से चैकिंग की जाएगी। चैकिंग के लिए महिला पुलिस भी तैनात रहेगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परीक्षार्थी को अपने एडमिट कार्ड पर पर लगे फोटो को राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा।
कैमरे की नजर में होगा परीक्षा केंद्र, हाजिरी बॉयोमैट्रिक से———————— अतिरिक्त उपाुक्त ने कहा कि परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी और परीक्षार्थियों की हाजिरी बॉयोमैट्रिक प्रणाली से होगी। परीक्षार्थी को हर हाल में परीक्षा केंंद्र के अंदर दस मिनट पहले प्रवेश करना होगा। उन्होने कहा कि परीक्षार्थी को किसी भी परेशानी से बचने के लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटा पहले पंहुचना होगा,ताकि एडमिट कार्ड व परीक्षार्थी की चैंकिग का कार्य सुगमता के साथ परीक्षा समय से पहले पूरा हो सके।
जिले में परीक्षा केंद्र—————– अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा जिले में 16 ऑफलाइन व तीन ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । झज्जर में राजकीय महाविद्यालय झज्जर, राजकीय पॉलिटेकनिक, महाराजा अग्रसेन महिला पीजी कालेज, इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला कालेज, एलए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दिल्ली रोड, एचआर ग्रीनफील्उ स्कूल बादली रोड, माडल स्कूल नेहरू कालेज के सामने ऑफलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
बहादुरगढ़ में राजकीय कालेज, हरदयाल पब्लिक स्कूल में दो केंद्र, एसआर सेंचुरी पब्लिक स्कूल,पीडीएम स्कूल सेक्टर तीनए, श्रीरामा भारती स्कूल सैनिक नगर, मार्डन वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में दो केद्र, तथा राजकीय महिला कालेज ऑफलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बहादुरगढ़ में ही पीडीएम शिक्षण संस्थान में दो ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं झज्जर में सीबीएस शिक्षण संस्थान फतेहपुरी में एक ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने डयूटी मजिस्ट्रेट, नोडल अधिकारियों व पुलिस प्रभारियों से कहा कि वे परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लें। कहीं पर भी कोई कमी मिलती है, तो तुरंत शिक्षण संस्थान के मुखिया और जिला शिक्षा अधिकारी के साथ मिलकर कमियों को दूर करवाएं। उन्होने 17 जून तक सभी 19 परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित औपचारिकाताएं पूरी करने के निर्देश दिए।
बैठक् में सतिंद्र सिवाच एसडीएम झज्जर,मनीषा शर्मा एसडीएम बहादुरगढ़,डीएसपी राजीव कुमार,डीआईपीआरओ नीरज कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।