- September 10, 2015
एच.आई.वी. के प्रति जन जागरूकता
हिमाचल में एच.आई.वी./ एड्स के प्रति जन जागरूकता में मीडिया की भूमिका एवं सहयोग को लेकर आज यहां एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मीडिया कर्मियों को एच.आई.वी./ एड्स के साथ जीवन जी रहे व्यक्तियों के जीवन की मुश्किलों एवं चुनौतियों से अवगत करवाने के साथ-साथ इसके विरूद्ध लड़ाई में मीडिया के सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला का आयोजन ममता हैल्थ इंस्टीटयूट फार मदर एण्ड चाईल्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कन्ट्रोल सोसायटी एवं हिमाचल प्रदेश वालंटरी हैल्थ एसोसिएशन के सहयोग से किया गया।
कार्यशाला में विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं एवं हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स कन्ट्रोल सोसायटी के कार्यक्रम निदेशक डा. डी.एस. गुरूंग ने एच.आई.वी. पाॅजिटिव व्यक्तियों के साथ किसी तरह के सामाजिक भेदभाव की भावना के उन्मूलन में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा एच.आई.वी. पाॅजिटिव व्यक्तियों एवं उनके बच्चों को प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा एच.आई.वी. पाॅजिटिव अभिभावकों के बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसके अन्तर्गत ऐसे परिवारों से संबंधित 18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को 300 रुपये से 800 रुपये तक प्रतिमाह प्रदान किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त छोटे बच्चों को न्यूट्रीशन भी प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि विशेष महिला उत्थान योजना के अन्तर्गत महिलाओं को स्वावलम्बी व स्वरोजगार से जीविका कमाकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
उन्होंने गर्भवती महिलाओं से एच.आई.वी. स्टेटस की जांच अवश्य करवाए जाने की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसा करने से बच्चों को संक्रमण के संभावित खतरे से बचाया जा सकता है। कार्यशाला में विभिन्न माध्यमों के द्वारा पत्रकारों को एच.आई.वी./ एड्स के साथ जीवन जी रहे व्यक्तियों के जीवन की मुश्किलों एवं चुनौतियों की जानकारी देने के साथ-साथ उनकी मांगों से भी अवगत करवाया गया। राज्य एड्स कन्ट्रोल सोसायटी के कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेश ठाकुर ने प्रदेश में चल रहे एड्स कार्यक्रम की जानकारी दी।
ममता हैल्थ इंस्टीटयूट फार मदर एण्ड चाईल्ड के कार्यक्रम प्रबन्धक श्री आर. रहमान ने कहा कि एच.आई.वी. प्रबन्धनीय रोग है तथा मीडिया इस सन्दर्भ में लोगों को शिक्षित करने व इससे जुड़ी धारणाओं को स्पष्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के संयुक्त निदेशक डा. आर.जी. नेगी, ममता हैल्थ इंस्टीटयूट फार मदर एण्ड चाईल्ड के परामर्श अधिकारी श्री सुखविन्द्र सिंह, हिमाचल प्रदेश वालंट्री हैल्थ एसोसिएशन के प्रतिनिधि श्री सुधांशु कुमार एवं मोनिका सहित अन्य अधिकारीगण एवं पत्रकार उपस्थित थे