एग्री-लॉजिस्टिक पार्क एवं प्रायवेट फ्रेट टर्मिनल बनने से क्षेत्र का काया-कल्प

एग्री-लॉजिस्टिक पार्क एवं प्रायवेट फ्रेट टर्मिनल बनने से क्षेत्र का काया-कल्प

महेश दुबे ——————— अशोकनगर जिले के ग्राम पीलीघटा में 120 करोड़ की लागत से आधुनिक एग्री-लॉजिस्टिक पार्क एवं प्रायवेट फ्रेट टर्मिनल बनने से क्षेत्र का काया-कल्प होगा। यह बात प्रदेश की वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शनिवार को अशोकनगर जिले की शाढौरा तहसील के ग्राम पीलीघटा में हैदराबाद की कंपनी मुसद्दीलाल होल्डिंग्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा पार्क के भूमि-पूजन समारोह में कही।

उद्योग मंत्री ने कहा कि किसानों के अनाज का बेहतर भण्डारण व्यवस्था सुलभ रूप से उपलब्ध करवाने तथा एफ.एम.सी.जी., फार्मा तथा आटोमोबाईल जैसे अन्य सेक्टरों में लगातार बढ़ते कारोबार को देखते हुए लॉजिस्टिक हब विकसित करने के उद्देश्य से आधुनिक पार्क का निर्माण एक सराहनीय कदम है। पार्क के निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हम सभी एग्री पार्क को बड़ा आकार देने में मदद करें।

कार्यक्रम के अध्यक्ष खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा कि उद्योग जगत में एक नई शुरूआत अशोकनगर जिले से हो रही है। प्रदेश सरकार की उद्योग नीति के कारण उद्योगपति उद्योगों की स्थापना के लिए अग्रसर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाजिस्टिक पार्क का निर्माण होने से यहाँ पर कालोनियों का निर्माण होगा, उत्पादन बढ़ेगा और आवागमन के रास्ते खुलेंगे।

कम्पनी के डायरेक्टर श्री गोपाल मोर ने बताया कि एग्री-लॉजिस्टिक पार्क में अनाज के भण्डारण के लिये करीब 5 लाख वर्ग फीट क्षेत्र में आधुनिक एवं मेकेनाइज्ड वेयरहाउस का निर्माण करवाया जाएगा। प्रायवेट फ्रेट टर्मिनल के साथ अनाज भण्डारण क्षमता करीब एक लाख 10 हजार मीट्रिक टन होगी।

बताया गया कि लॉजिस्टिक की दृष्टि से बेहद आधुनिक माने जाने वाले इस पार्क में अनाज की प्रोसेसिंग कर उच्च किस्म की क्वालिटी भी तैयार की जाएगी। यहाँ प्रायवेट फ्रेट टर्मिनल भी विकसित किया जाएगा। कंपनी यहाँ से देश भर में अनाज की ढुलाई के लिए रेलवे टर्मिनल भी विकसित करेगी।

गाड़ियों में लोडिंग-अनलोडिंग के लिये भी मशीनों की व्यवस्था रहेगी। पार्क निर्माण से करीब 1500 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। लक्ष्य 30 जून 2016 तक पार्क का निर्माण कर व्यावसायिक गतिविधियाँ प्रारंभ करना है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply