• February 14, 2017

एग्जिट पोल–दैनिक जागरण के प्रबन्‍ध निदेशक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज –चुनाव आयोग

एग्जिट पोल–दैनिक जागरण के प्रबन्‍ध निदेशक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज –चुनाव आयोग

पेसूका———चुनाव आयोग ने 27-1-2017 को अधिसूचना जारी की थी, जिसके अनुसार वर्तमान चुनाव के दौरान विशेषकर 4-2-2017 की सुबह सात बजे से 8-3-2017 की शाम साढे़ पांच बजे के बीच किसी तरह का एग्जिट पोल कराने, उसे प्रकाशित करने या प्रिंट तथा इलेकट्रोनिक मीडिया के माध्‍यम से प्रचारित करने या किसी भी तरह परिणामों के प्रसार पर रोक लगाई गई थी।

आयोग के ध्‍यान में यह बात आई है कि उत्‍तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव पर दैनिक जागरण समाचार पत्र ने रिर्सोस डेवलपमेंट इंटरनेशनल(आई) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कराये गए एग्जिट पोल के नतीजों को अपने वेबसाइट पर प्रकाशित किया।

इसलिए रिर्सोस डेवलपमेंट इंटरनेशनल(आई) प्राइवेट लिमिटेड तथा दैनिक जागरण द्वारा एग्जिट पोल के परिणामों को प्रचार-प्रसार करना, जनप्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 के सेक्‍शन 126 ए तथा 126बी तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अन्‍तर्गत अपराध है। यह आयोग द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा भी है।

आयोग ने स्‍वतंत्र और निष्‍पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने में कानून की रक्षा के लिए जनप्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 के सेक्‍शन 126ए का गंभीर उल्‍लंघन करनेवालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

इसी के अनुसार पहले चरण के मतदानमें कवर किये गए प्रत्‍येक जिले के जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा लखनऊ के अधिकारियों को जनप्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 के सेक्‍शन 126ए तथा 126 ए के साथ पढ़े जाने वाले भारतीय दंड संहिता के सेक्‍शन 188 के अन्तर्गत निर्देश दिया है कि समाचार पत्र के प्रबंध सम्‍पादक/एडिटर इन चीफ/ सम्‍पादक/मुख्‍य सम्‍पादक सहित आरडीआई तथा दैनिक जागरण के प्रबन्‍ध निदेशक/ अन्‍य अधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायें।

जनप्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 के सेक्‍शन 126ए के उप सेक्‍शन 3 के अन्‍तर्गत 126ए के तहत किए गए अपराध के लिए दो वर्षकी सजा या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। सेक्‍शन 126बी में यह प्रावधान है कि यदि अपराध एक कम्‍पनी द्वारा किया जाता है तो कंपनी के व्यवसाय के प्रभारी और उत्तरदायी प्र‍त्‍येक इसके व्यक्ति को अपराध में शामिल माना जाएगा।

अपने निर्देशों को दोहराते हुए आयोग ने स्‍पष्‍ट किया है कि आयोग उपरोक्‍त कानूनी प्रावधानों के उल्‍लंघन की स्थिति में कठोर कानूनी कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचायेगा।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply