- July 3, 2015
एक हजार 196 कृषि कनेक्शन जारी
जयपुर – अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के मई माह के तक कुल एक हजार 196 कृषि विद्युत कनेक्शन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है।
निगम के प्रबन्ध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि मई माह तक जनजाति उप योजना क्षेत्र में 914 कृषि लिफ््ट कनेक्शन जारी किये गये जबकि 143 अनुसूचित जाति के किसानों को, 40 फार्म हाऊस के तथा 99 ड्रीप कनेक्शन योजनान्तर्गत किसानों को कृषि कनेक्शन जारी किये गये है।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि मई माह तक जारी किए गए कृषि कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन डूंगरपुर में 259 कनेक्शन जारी किये गये है जबकि प्रतापगढ़ में 209, बांसवाड़ा में 172, भीलवाड़ा में 147, उदयपुर वृत में 118, चितौडग़ढ़ में 111, सीकर में 50, झुंझुनूं में 36, नागौर में 34, अजमेर जिला वृत्त में 32, राजसमन्द में 25 तथा अजमेर शहर वृत्त में 3 कृषि कनेक्शन जारी किया गया है।
जनजाति उपयोजना क्षेत्र के किसानों को कनेक्शन-
उन्होने बताया कि जनजाति उपयोजना क्षेत्र में मई माह तक सर्वाधिक डूंगरपुर में 258 किसानों को लिफ्ट कनेक्शन जारी किये गये है जबकि बांसवाड़ा में 172, प्रतापगढ़ में 171, उदयपुर में 92, भीलवाड़ा में 91, चितौडगढ़ में 69, सीकर में 23, झुंझुनूं में 19, अजमेर जिला वृत्त 16, नागौर में 2 तथा राजसमंद में एक किसान को लिफ्ट कनेक्शन जारी किया गया है।
अनुसूचित जाति के किसानों को कनेक्शन-
उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति के किसानों को दिये गये कृषि कनेक्शन में सर्वाधिक कनेक्शन भीलवाड़ा में 53 किसानों को दिये गये है। जबकि चित्तौडग़ढ़ में 36, प्रतापगढ़ में 19, उदयपुर में 16, नागौर में 7, अजमेर जिला वृत्त में 6 तथा सीकर एवं राजसमन्द में 3-3 किसानों को कृषि कनेक्शन दिये गये है।
फार्म हाऊस के कनेक्शन-
प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि मई माह तक सर्वाधिक कनेक्शन फार्म हाऊस के राजसमंद वृत में 19 कनेक्शन जारी किये गये है जबकि उदयपुर में 10, अजमेर जिला वृत्त में 6, भीलवाड़ा वृत्त एवं झुंझुनूं में 2-2 तथा डूंगरपुर में एक कृषि कनेक्शन फार्म हाऊस के जारी किये गये है।
ड्रीप कनेक्शन –
प्रबंध निदेशक ने बताया कि मई माह तक नागौर में 25, सीकर वृत में 24, प्रतापगढ़ में 19, झुंझुनूं में 15, चित्तौडग़ढ़ में 6, अजमेर जिला वृत में 4, अजमेर शहर वृत्त में 3, राजसमंद में 2 तथा भीलवाड़ा में एक ड्रीप कनेक्शन जारी कर कृषक को लाभान्वित किया गया है।