एक लाख 22 हजार 79 डिजिटल हस्ताक्षरित ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट जारी

एक लाख 22 हजार 79 डिजिटल हस्ताक्षरित ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट जारी

मध्यप्रदेश में (सम्पदा) दस्तावेजों के रजिस्ट्रीकरण और ई-स्टाम्पिंग की कम्प्यूटरीकरण प्रणाली में अभी तक सेवा प्रदाताओं द्वारा 15 करोड़ से अधिक के एक लाख 22 हजार 79 डिजिटल हस्ताक्षरित ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट जारी किये गये हैं। इसमें अपंजीकृत दस्तावेजों का स्टाम्प शुल्क ई-स्टाम्प के माध्यम से एकत्र किया जाता है और डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त ई-स्टाम्प सेवा प्रदाताओं द्वारा जारी किये जाते हैं।

एक अगस्त, 2015 से 26 अक्टूबर, 2015 तक लायसेंसधारी 1158 सेवा प्रदाता द्वारा यह सर्टिफिकेट जारी किये गये। इंदौर की सेवा प्रदाता श्रीमती आभा काला द्वारा सबसे अधिक एक करोड़ 9 लाख से अधिक राशि के ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट जारी किये गये हैं।

दस लाख से एक करोड़ रुपये तक राशि के 6 करोड़ 33 लाख रुपये के 16 हजार 506 सर्टिफिकेट जारी किये गये हैं। एक लाख से 10 लाख तक के 5 करोड़ 91 लाख रुपये के कुल 67 हजार 577 सर्टिफिकेट जारी किये गये हैं। इसी तरह 50 हजार से एक लाख रुपये तक के 90 लाख 10 हजार रुपये के 17 हजार 117 और 50 हजार रुपये तक के 73 लाख 54 हजार रुपये के 20 हजार 35 ई-स्टाम्प जारी किये गये हैं।

प्रदेश में सबसे अधिक रतलाम जिले में 2,930 ई-स्टाम्प जारी किये गये हैं। सबसे ज्यादा ई-स्टाम्पिंग का उपयोग करते हुए इंदौर जिले में 3 करोड़ 95 लाख, भोपाल जिले में 2 करोड़ 92 लाख और ग्वालियर जिले में 98 लाख के ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट जारी किये गये हैं। जबलपुर जिले में 87 लाख से अधिक के ई-स्टाम्प सर्टिफिकेट जारी किये गये हैं।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply