एक माह में 66 हजार आवास, 2.25 लाख शौचालय —ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव

एक माह में  66 हजार आवास, 2.25 लाख शौचालय —ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव

भोपाल ———पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस द्वारा विकास आयुक्त कार्यालय में राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम गठित कर 100 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम इस कार्य में लगाई गई है।

यह टीम प्रतिदिन ग्रामीण विकास के एक हजार मैदानी कर्मियों से प्रगति की जानकारी ले रही है। परिणाम स्वरूप एक माह में 66 हजार से अधिक आवास पूर्ण कर हितग्राहियों को सौंपे जा चुके हैं।

अपर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह द्वारा ग्रामीण विकास योजनाओं की निरंतर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने विकास आयुक्त कार्यालय में पदस्थ सभी शाखा प्रमुख अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं कि जिला और जनपद पंचायत स्तर के अधिकारियों से सतत सम्पर्क में रहें। जिला-स्तर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आवश्यकतानुसार कार्य की प्रगति की साप्ताहिक एवं पाक्षिक समीक्षा करें और मैदानी क्षेत्र का दौरा करें।

प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना की सतत निगरानी के लिये विकास आयुक्त कार्यालय के 93 अधिकारियों को तीन-तीन विकासखण्ड की जिम्मेदारी सौंप कर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

एक माह में बनाये 66 हजार आवास, 2.25 लाख शौचालय

समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत भी इसी तरह मॉनीटरिंग सिस्टम विकास आयुक्त कार्यालय स्तर पर बनाया गया है। परिणाम स्वरूप लगभग एक माह की अवधि में 2.25 लाख स्वच्छ शौचालय का निर्माण पूर्ण किया गया है।

प्रदेश में अब तक 8.75 लाख प्रधानमंत्री आवास और 62.58 लाख स्वच्छ शौचालय का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply