एक महिला की मौत , कई घायल / किशोरी का अपहरण

एक महिला की मौत , कई घायल / किशोरी का अपहरण

शिकोहाबाद (बनवारी लाल कुशवाह) –  थाना क्षेत्र के अन्तर्गत शनिवार की रात  आॅटो से शादी में जा रहे सवारियों से भरे आॅटो के पलटने पर  एक महिला की मौत हो तथा  उसके परिवार के लोग घायल हो गये।  महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

अगरवत्ती उम्र 35 पत्नी रामवीर सिह निवासी माधोगंज आगनाबाडी केन्द्र में कार्य करती है। वह गत रात्रि अपने बच्चो व जेठानी के साथ आॅटो से नदिया के पास स्थित सगुन बाटिका में शादी समारोह में दाबत में  जा रही थी। वह गैस्ट हाउस के पास पहुंची ही थी कि आॅटो लहराने लगा। आॅटो में बैठे परिजनों ने आॅटो चालक को आगाह भी किया लेकिन तब तक बहुूत देर हो चुूकी थी। आॅटो लहराता हुआ पलट गया। दुघर्टना होते ही आॅटो में बैठी सवारियो में चीख पुकार मच गयी। सवारियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड एकत्रित हो गयी।

दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए सयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। दुर्घटना में अगरवत्ती की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि उसके बेटे व जेठानी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलो में मृतिका के बेटे कहैन्या, अजय, नीतू, जिठानी शैलेश पत्नी राजवीर है। पुुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किशोरी का अपहरण
शिकोहाबाद। एटा रोड से एक नाबालिंग किशोरी का 3 दिसम्बर को अपहरण कर लिया गया । अपहरणकर्ता किशोरी को जबरन कार में गये। किशारी की माता ने तीन युवको के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही  है।
मंजू पुत्री रामप्रकाश निवासी कटरामीरा 3 दिसम्बर को अपने घर से एटा रोड से कुछ घरेलू सामान  खरीदने के लिए गयी थी। वह दुकान से सामान खरीद रही थी इसी दौरान वहां पर राजकिशोर, नवल किशोर पुत्र रघुवीर सिह, समर सिह, बहनोई प्रवेन्द्र निवासी झाऊलाल की मढैया थाना जसवंत नगर कार से आ धमके। उन्होने सामान खरीद रही किशोरी को दुकान से जबरन खीच लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अपहरणकर्ता किशोरी को कार में डालकर चम्पत हो गये। किशोरी को उठाये जाने की जानकारी मुन्नालाल जैन ने परिजनों को दी। किशोरी की माता मिथलेश पत्नी रामप्रकाश ने अपहरणकर्ताओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर  है।

Related post

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

कश्मीर के काले दशक:  कैसे घाटी ‘पोर्न-हब’ में बदल गई !

पिछले हफ़्ते ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी ! जिसमें एक कश्मीरी मुस्लिम…
रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की राशि जब्त

रोज वैली पोंजी घोटाले : 2,987 अलग-अलग बैंक खातों  का पता लगाकर 515.31 करोड़ रुपये की…

PIB Delhi    ==== == केंद्रीय  वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी ने  रोज वैली पोंजी…
अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

अरुणाचल प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सह क्रेता-विक्रेता बैठक का आयोजन

PIB Delhi===== कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने अरुणाचल प्रदेश सरकार के…

Leave a Reply