• August 15, 2016

हम पेशावर की घटना पर आंसू बहाते हैं, वो आतंकी घटना पर खुश होते हैं :- लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी

हम पेशावर की घटना पर आंसू बहाते हैं, वो आतंकी घटना पर खुश होते हैं :-  लाल किले के प्राचीर से  पीएम मोदी

दिल्ली — लाल किले के प्राचीर से पीएम मोदी का आहवान-  ” एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने की कोशिश”33

– आजादी के पावन अवसर पर देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को शुभकामनाएं।

– एक भारत, श्रेष्ठ भारत बनाने की कोशिश करें।

 – सरकार को संवेदनशील, जवाबदेह होना चाहिए।

– आज देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लें।

– सरदार पटेल ने देश को एक किया।

– देश के सामने समस्याएं हैं तो सामर्थ्य भी।

– पहले 4-6 महिने में पासपोर्ट बनते थे, अब हफ्ते दो हफ्ते में बन जाते हैं।

– हर रोज 100 किलोमीटर रोड बना रहे हैं।

– 21 करोड़ नागरिकों को जन धन योजना से जोड़ा।

– 2 करोड़ से ज्यादा शौचालयों का निर्माण कराया।

– 60 हफ्तों में 4 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन।

– एलईडी से बिजली का खर्च कम हो रहा है।

– 70 करोड़ लोगों को आधार और सरकार योजनाओं से जोड़ा।

– पुरानी सरकारों के 7.5 लाख करोड़ के 118 प्रोजेक्ट लटके थे।

– दो साल के सूखे से दालों के उत्पादन में कमी आई है।

– 99.5 प्रतिशत किसानों का गन्ने का बकाया चुकाया ।

– तीन साल में 5 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन देंगे।

– डाकघरों को पैमेंट बैंक बनाया।

– बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ में समाज के सहयोग की जरूरत ।

– महिलाओं के लिए बीमा योजना की पहल।

– मुद्रा योजना का लाभ 3.5 करोड़ लोगों ने लिया ।

– मुद्रा योजना में 80 फीसदी महिलाओं ने लोन लिया।

– पहले बुनकर को 100 रुपये मिलते थे, हमने 190 कर दिया।

– मैटरनिटी लीव अब 26 हफ्ते की।

– सीमा पर 35000 से ज्यादा जवानों ने अपना जीवन त्याग दिया।

पड़ोस में आतंकवाद के नाम पर लोगों को मारा जा रहा है ।

हम पेशावर की घटना पर आंसू बहाते हैं, वो आतंकी घटना पर खुश होते हैं।

– सार्क देशों को गरीबी से लड़ना होगा।

– आतंकवाद से पेशावर में मरने वाला बच्चा भी हमें दर्द देता है.

– पेशावर की घटना से संसद की आंख में आंसू थे.

– बलूचिस्तान, गिलगिट और पीओके के लोगों ने मेरा धन्यवाद किया. मैं आज उनको धन्यवाद देता हूं.

– बलोच नेताओं का आभार व्यक्त करने के लिए शुक्रिया।

– स्वतंत्रता सेनानी के पेंशन में 20 फीसदी इजाफा।

– आदिवासी स्वाधीनता सेनानियों का म्यूजियम बनाया जाएगा।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply