एक दिन में 2 लाख या अधिक किसी से भी किसी भी प्रयोजन के लिए लेने पर 100% जुर्माना

एक दिन में 2 लाख या अधिक किसी से भी किसी भी प्रयोजन के लिए लेने पर 100% जुर्माना

1/4/2017 से आयकर अधिनियम अधीन कुछ परिवर्तन लागू हुए हैं जिनकी जानकारी देते हुए आयकर बार एसोसिएशन सिरसा के संस्थापक तथा पूर्व अध्यक्ष रमेश गोयल ने बताया कि:-

1) उधार खरीदे माल के लिए एक दिन में 10 हजार से अधिक का नकद भुगतान नहीं किया जा सकता। पहले यह सीमा 20 हजार थी।

2) एक दिन में 2 लाख या अधिक किसी से भी किसी भी प्रयोजन के लिए लेने पर 100% जुर्माना लेने वाले पर लगेगा। बैंक से निकालने पर भी यह नियम लागू है। बैंक या सरकारी एजेंसियों में जमा कितनी भी राशि कराई जा सकती है।

3) दीर्घकालिक पूँजीलाभ की अवधि 3 वर्ष से घटाकर 2 वर्ष कर दी गई है। इंडेक्स वर्ष 1981 की बजाय 2001 कर दिया गया है।

4) वर्ष 2017-18 की आयकर विवरणी निर्धारित समय से देरी से भरने पर दिसम्बर तक 5 हजार व उसके बाद 10 हजार जुर्माना लगेगा। 5 लाख तक कि आय पर जुर्माना 1 हजार लगेगा।

5) 2.5 लाख से 5 लाख तक आय पर आयकर 10 प्रतिशत की बजाय 5% लगेगा।

उन्होंने कहा कि अधिक स्पस्टीकरण के लिए सम्बन्धित आयकर सलाहकार से राय करें।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply