• August 1, 2018

एक जिंदगी -सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम

एक जिंदगी -सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम

झज्जर——— जिला विधिक सेवाएं प्राधिक रण की ओर से एक अगस्त से आठ अगस्त तक आमजन का यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए एक जिंदगी -सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है।

यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) सचिव एवं सीजेएम राजेश यादव ने बताया कि बुधवार को राजकीय बहुतकनीकी संस्थान झज्जर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि एक जिंदगी-सडक़ सुरक्षा कार्यक्रमों में वाहन चालकों को सडक़ पर इंट्री करते समय यातायात नियमों की पालना करते हुए दुर्घटनाओं से बचाव के तरीके, यातायात नियमों की पालना सुगमता से करने , सडक़ दुर्घटना में घायल लोगोंं को मदद पंहुचाने के बारे सहित दुर्घटना हैल्पलाइन नंबर 1073 की मदद लेने बारे में विशेषज्ञ टीम द्वारा विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

सीजेएम श्री यादव ने बताया कि दो अगस्त को संस्कारम स्कूल खातीवास,तीन अगस्त को राजकीय नेहरू कॉलेज झज्जर, तथा रिलेक्सो फुटवेयर लिमिटेड बहादुरगढ़, चार अगस्त को अम्बेडकर चौक झज्जर , पांच अगस्त को राव तुला राम चौक सिलानी गेट झज्जर, छह अगस्त को जिला वैकल्पिक समाधान केंद्र (एडीआर सेंटर)झज्जर , सात अगस्त को नया बस स्टैंड झज्जर पर आमजन तथा आठ अस्गत को आईटीडीआर सेंटर बहादुरगढ़ में ट्रक ड्राइवर्स के लिए एक जिंदगी सडक़ सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान झज्जर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में यातायात प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए कहा कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें,टू-व्हीलर राइडर हैलमेट पहनकर ही स्कूटर, मोटरसाईकिल आदि चलाएं।

उन्होंने कहा कि अभिभावक विशेष रूप से यह ध्यान रखें कि 18 वर्ष की आयु से कम युवाओं को स्कूटी या मोटर साईकिल चलाने की अनुमति न दें। उन्होंने कहा कि वाहन चालक नशे में ड्राईविंग न करें, साथ सीट बैल्ट का भी उपयोग करें। यातायात प्रभारी ने कहा कि ड्राईविंग के दौरान छोटी-छोटी सावधानियां बड़े हादसे से बचा सकती हैं।

राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान झज्जर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में आईटीडीआर से तस्वीर काजला ने चलचित्र के माध्यम से छात्रों को यातायात सडक़ संकेतों के बारे में जानकारी दी। डॉ संजीव ने सडक़ हादसा होने पर गोल्डन आवर के बारे में बताया कि सडक़ हादसा होने पर कैसे त्वरित फस्र्ट एड देकर घायल की जान बचाई जाए।

कार्यक्रम में विजय म लिक, उमेश सरोज, एडवोकेट गौतम, प्रकाश चंद्र पीएलवी, पीएलवी सतेंद्र दहिया,यातायात कोर्डिनेटर सतीश कुमार, विक्की आदि वक्ताओं ने उपस्थित छात्रों को यातायात नियमों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए यातायात नियमों की पालना का आहवान किया। कार्यक्रम उपस्थित छात्रों को यातायात नियमों की पालना की शपथ भी दिलवाई गई।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply