एक एक गरीब मजदूर तक मण्डल की योजनाएं पहुंचे

एक एक गरीब मजदूर तक मण्डल की योजनाएं पहुंचे

नारायणपुर—(छत्तिसगढ)——– छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष मोहन एंटी, संचालक सदस्य योगेशदत्त मिश्रा, मण्डल द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करने दो दिवसीय प्रवास में नारायणपुर पहुंचे सुबह कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में नारायणपुर एवं कांकेर जिलों में कार्यरत श्रम विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों व मैदानी अमले की बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की।

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अध्यक्ष श्री एंटी ने नारायणपुर जिले में चल रही श्रम विभाग की योजनाओं पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इस अंचल में जिस ढंग से श्रम विभाग अधिकारी व कर्मचारी काम कर रहे हैं वह काबिले तारिफ है, उन्होने पंजीयन की गति को बढ़ाने की सलाह देते हुए कहा कि जिले के एक-एक गरीब मजदूर तक मंडल की योजनाएं पहुंचे बड़ी मात्रा में श्रमिक पंजीयन कराकर मंडल से जुड़े यह आवश्यक है। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजनांतर्गत ग्राम पंचायत एड़का निवासी रेवती शोरी को 20 हजार रूपये का चेक प्रदान किया।

श्री मोहन एंटी दोपहर में ग्राम पंचायत धौड़ाई में श्रम विभाग द्वारा किये गये कौशल उन्नयन कार्यक्रम में उपस्थित हुए तथा प्रशिक्षण प्राप्त किये मजदूरों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए कहा कि इस केन्द्र में जिन महिलाओं एवं पुरूषों ने बैम्बू हेण्डीकाफ्ट, राजमिस्त्री का प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उनकी जीवन में नयी रोशनी आयेगी।

उन्हानेे जो भी प्रशिक्षण के दौरान सीखा है उसे रोजगार के रूप में अपना कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर अपने जीवन स्तर को उंचा उठावें। उन्होने कहा कि इससे गरीब मजदूरों को स्वालंबी बनने में काफी मदद मिलेगी।

श्री एंटी ने प्रशिक्षण की गति को और बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा क्षेत्र के गरीब मजदूरों को अन्य विधाओं में प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्म निर्भर बनाया जाये। उन्होंने धौड़ाई में कौषल प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले 50 महिला एवं पुरूषांे को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।

इस दौरान असंगठित कर्मकार मण्डल के संचालक सदस्य गौतम चन्द्रिकापूरे श्रम विभाग नारायणपुर के जिला अधिकारी यू.के.कच्छप सहित श्रम विभाग के कर्मचारी एवं श्रमिक मित्र तथा मजदूर संगठन के लोग उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply