• October 9, 2018

एंटी टेरेरिस्ट फोर्स -‘कवच’

एंटी टेरेरिस्ट फोर्स -‘कवच’

सीडी में सरकार की लगभग 40 योजनाऐं कैद
************************************

चण्डीगढ़——– हरियाणा प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए एंटी टेरेरिस्ट फोर्स का गठन किया जाएगा, जिसे ‘कवच’ का नाम दिया जाएगा। कवच में 150 पुलिस कर्मी होंगे, जिनको मानेसर स्थित नेशनल सिक्योरिटी गार्डस (एनएसजी) द्वारा 14 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस बल के लिए 50-50 के बैच में हरियाणा पुलिस की विशेष भर्ती की जाएगी और कवच के सदस्यों की हरियाणा पुलिस में भी ट्रांसफर की जा सकेगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा द्वारा तैयार करवाई गई विकास गीत की सीडी के लांच के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह विकास गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को सांपला में होने वाले दीनबंधु सर छोटुराम प्रतिमा अनावरण समारोह में भी गूंजेगा। उन्होंने कहा कि इस विकास गीत में सरकार की लगभग 40 योजनाओं को गीत में पिरोकर सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करने के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कुछ स्थानों पर आतंकवादी घटनाएं हो चुकी हैं और किसी को पहले आभास नही होता कि ये घटनाएं कहां हो सकती हैं इसलिए ऐहतियात के तौर पर आतंकवादी घटनाओं पर काबू पाने के लिए हरियाणा में कवच नाम से एंटी टेरेरिस्ट फोर्स का गठन किया जाएगा, जोकि स्पेशल टे्रंड फोर्स होगी। इस फोर्स के लिए हरियाणा पुलिस की विशेष भर्ती की जाएगी और पूरी तरह से फिट व चुस्त युवाओं को इसमें 50-50 के बैच में भर्ती किया जाएगा।

इस विशेष फोर्स से सदस्यों की हरियाणा पुलिस में ट्रांसफर किया जा सकेगा और केवल फिट युवकों को ही इस विशेष बल में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कवच के सदस्यों को एनएसजी मानेसर द्वारा 14 सप्ताह की विशेष ट्रैंनिंग दी जाएगी, जिस संदर्भ में एनएसजी के अधिकारियों से बात हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कवच का मुख्यालय गुरुग्राम में होगा और हरियाणा पुलिस का आईजी अथवा एडीजीपी रैंक का अधिकारी इसका हैड होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रदेश में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था करना चाहते हैं। इसके लिए पुलिस को मजबूत करना जरूरी है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए जहां एक ओर जिला तथा उपमण्डल मुख्यालय पर महिला थाने खोले गए हैं, वहीं दूसरी ओर दुर्गा वाहिनी बल बनाया गया है। इसके अलावा, समाज में रहकर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों के लिए स्पेशल टास्कफोर्स भी बनाई गई है।

जनहित को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि खेडक़ी दौला टोल प्लाजा मार्च 2019 तक पंचगांव में शिफट कर दिया जाएगा। उसके बाद गुरुग्राम और मानेसर के बीच यातायात आवगमन और अधिक सुचारू हो जाएगा।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply