• January 22, 2018

ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश-एसीएस उद्योग श्री राजीव स्वरुप

ऋण वितरण में तेजी लाने के निर्देश-एसीएस उद्योग श्री राजीव स्वरुप

जयपुर———— अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्री राजीव स्वरुप ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और भामाशाह रोजगार सृजन योजना में बैंकों को प्रेषित आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए बैंकों को शीघ्र ऋण वितरण के निर्देश दिए हैं।
1
अतिरिक्त मुख्य सचिव सोमवार को उद्योग भवन मेें पीएमईजीपी और बीआरएसवाई योजनाओं में ऋण वितरण प्रगति की प्रमुख 11 बैंकों के अधिकारियोंं के साथ समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने दोनों योजनाओं में बैंक स्तर पर बड़ी संख्या में पेंडिंग आवेदनों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम व भामाशाह रोजगार सृजन योजना केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता की रोजगारपरक योजनाएं हैं।

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में बैंकों द्वारा गत वर्ष किए गए कार्योंं की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष भी बैंकों को निर्धारित समय सीमा में ऋण वितरण की पहल करनी होगी।

श्री राजीव स्वरुप ने बैंक स्तर पर आवेदनों के निरस्तीकरण को भी गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए कि निरस्त आवेदनों को पुनःपरीक्षण करते हुए ऋण स्वीकृति की कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश में पीएमईजीपी में 840 उद्यमियों को 29 करोड़ 12 लाख रु. की मार्जिन मनी उपलब्ध कराई है।

उन्होंने सभी बैंकों को ऋण वितरण के संशोधित लक्ष्य भी दिए और संशोधित लक्ष्याें के अनुसार ऋण वितरण को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को उद्यमी बनाने के लिए प्रयासरत है और इसी लिए दोनों योजनाओं में अनुदानित ऋण दिया जा रहा है।

बैठक में अतिरिक्त निदेशक एलसी जैन और उपनिदेशक रवीश कुमार ने बताया कि पीएमईजीपी योजना में 122 करोड़ रु. की मार्जिन मनी उपलब्ध कराने का कार्यक्रम है उन्होंने बताया कि जिला उद्योग केन्द्रों, खादी बोर्ड और खादी ग्रामोद्योग कमीशन द्वारा बैंकों को 227 करोड़ रु. मार्जिन मनी के 8791 आवेदन स्वीकृत कर भिजवाए जा चुके हैं।

बैठक में खादी बोर्ड की सचिव अल्पा चौधरी, खादी कमीशन के उपनिदेशक कुंज बिहारी, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के उपमहाप्रबंधक राजीव श्शर्मा सहित एसबीआई, बीओबी, पीएनबी सहित 11 बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply