• February 15, 2019

ऋण माफ — 346 शिविरों में 121 करोड़ से अधिक के ऋण माफी प्रमाण पत्र

ऋण माफ — 346 शिविरों में 121 करोड़ से अधिक के ऋण माफी प्रमाण पत्र

जयपुर———रजिस्ट्रार, सहकारिता डॉ. नीरज के. पवन ने गुरूवार को बताया कि आज प्रदेश में 346 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में ऋण माफी शिविरों का आयोजन किया गया।

इन शिविरों के माध्यम से लगभग 28 हजार किसानों को 121 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण माफी प्रमाण-पत्रों का वितरण कर उन्हें राहत प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 70 हजार किसानों के 358 करोड़ से अधिक के ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी हो चुके हैं।

रजिस्ट्रार ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में आयोजित किये जा रहे शिविरों में किसान बढ़ चढकर भाग ले रहे हैं और ऋण माफी प्रमाण-पत्र प्राप्त होने पर किसानों के चेहरों पर मुस्कान नजर आने लगी है।

उन्होंने कहा कि हमने सभी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों को 15 एवं 16 फरवरी को आयोजित किये जाने वाले शिविरों का प्रोग्राम जारी कर दिया है। प्रदेश में 15 एवं 16 फरवरी को 358-358 शिविरों को आयोजन किया जायेगा।

श्री पवन ने बताया कि राज्य में 5 हजार 957 ग्राम सेवा सहकारी समितियों द्वारा अपने किसान सदस्यों से संबंधित ऋण माफी का डेटा लोन वेवर पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।

सहकारी बैंकों से फसली ऋण लेने वाला कोई भी किसान सदस्य अपने आधार संख्या के माध्यम से लोन वेवर पोर्टल पर जाकर लॉगइन कर सकता है और अपने से संबंधित ऋण माफी की जानकारी प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने बताया कि हमने जिन जिलों में किसानों के डेटा अपलोड के कार्य में शिथिलता बरती जा रही है, वहां प्रधान कार्यालय के स्तर से अधिकारियों को भेजा गया है ताकि डेटा अपलोड के कार्य को त्वरित रूप से पूरा करवाया जा सके।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply