ऋण माफी प्रमाण-पत्र 30 हजार किसान

ऋण माफी प्रमाण-पत्र 30 हजार किसान

जयपुर——— प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने बुधवार को बताया कि राज्य के 30 हजार से अधिक किसानों को 111 ऋण माफी शिविरों में 7 एवं 8 जून को फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 7 जून को 64 एवं 8 जून को 47 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 7 जून को जयपुर जिले की दस, जैसलमेर एवं अजमेर जिले की पांच-पांच, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक एवं डूंगरपुर जिले की तीन-तीन, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, नागौर, पाली, सीकर, करौली एवं उदयपुर जिलों की दो-दो ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे।

धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर एवं श्री गंगानगर जिले की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे।

श्री कुमार ने बताया कि 8 जून को अजमेर जिले की पांच, जैसलमेर जिले की चार, टोंक एवं डूंगरपुर की तीन, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, कोटा, नागौर, पाली, उदयपुर एवं सीकर जिलों की दो-दो ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋणमाफी शिविर आयोजित होंगे।

बाड़मेर, चुरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर व श्री गंगानगर जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर शिविरों में किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर आयोजित हो रहे शिविरों की तैयारियां कर ली गई हैं। पात्र किसानों की सूचियां भी चस्पा हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही नये ऋण के लिये आवेदन भी लिया जा रहा है ताकि किसान को ऋण राशि भी जारी हो सके।

Related post

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…
मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

मानवाधिकारों पर लघु फिल्म और पुरस्कृत : राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पीआईबी दिल्ली : राष्ट्रीय  मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), ने 2024 में मानवाधिकारों पर लघु फिल्मों के लिए…
आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों  :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों :भारतीय मीडिया को हतोत्साह करने वाली सरकार

जनता के हाथ में हथकड़ी लगा तो आपके हाथ में हथकड़ी वाले कार्टून  ब्लॉक क्यों ?…

Leave a Reply