ऋण माफी प्रमाण-पत्र 30 हजार किसान

ऋण माफी प्रमाण-पत्र 30 हजार किसान

जयपुर——— प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्री अभय कुमार ने बुधवार को बताया कि राज्य के 30 हजार से अधिक किसानों को 111 ऋण माफी शिविरों में 7 एवं 8 जून को फसली ऋण माफी प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 7 जून को 64 एवं 8 जून को 47 ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 7 जून को जयपुर जिले की दस, जैसलमेर एवं अजमेर जिले की पांच-पांच, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक एवं डूंगरपुर जिले की तीन-तीन, अलवर, बांसवाड़ा, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, नागौर, पाली, सीकर, करौली एवं उदयपुर जिलों की दो-दो ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे।

धौलपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, झालावाड़, झुंझुनूं, जोधपुर एवं श्री गंगानगर जिले की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समिति पर ऋण माफी शिविर आयोजित होंगे।

श्री कुमार ने बताया कि 8 जून को अजमेर जिले की पांच, जैसलमेर जिले की चार, टोंक एवं डूंगरपुर की तीन, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौडगढ़, दौसा, कोटा, नागौर, पाली, उदयपुर एवं सीकर जिलों की दो-दो ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर ऋणमाफी शिविर आयोजित होंगे।

बाड़मेर, चुरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जोधपुर व श्री गंगानगर जिलों की एक-एक ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर शिविरों में किसानों को ऋणमाफी प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि संबंधित ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर आयोजित हो रहे शिविरों की तैयारियां कर ली गई हैं। पात्र किसानों की सूचियां भी चस्पा हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि पात्र किसानों को प्रमाण-पत्र देने के साथ ही नये ऋण के लिये आवेदन भी लिया जा रहा है ताकि किसान को ऋण राशि भी जारी हो सके।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply