• October 21, 2015

ऊर्जा राज्य मंत्री ने जोधपुर जिले के विद्युत अधिकारियों की बैठक ली

ऊर्जा राज्य मंत्री ने जोधपुर जिले के विद्युत अधिकारियों की बैठक ली

जयपुुर – ऊर्जा राज्य मंत्री श्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने मंगलवार को जोधपुर जिले के विद्युत अभियंताओं व अधिकारियों की जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ली। बैठक में उन्होंने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था, कृषि कनेक्शन, जलप्रदाय योजना, घरेलू कनेक्शन, आर जी जी वाई 12 वां प्लान, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, मुख्यमंत्री विद्युत सबके लिए योजना, फीडर सुधार, जी एस एस सुधार, जिले की विभिन्न विद्युत योजनाओं व विद्युत तंत्र के बारे में जानकारी ली व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आर जी जी वाई व दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण योजना में उपकरण व सामग्री के आदेश देने वाला व उसकी जांच करने वाले अधिकारी एक न होकर अलग अलग हों। उन्होंने कहा कि विद्युतकर्मी की मृत्यु हो जाने पर आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति देने की कार्यवाही समय पर हो व दुर्घटना मामले में सहायता राशि एक माह में दे देनी चाहिए। जी एस एस पर विद्युत कार्य करते समय विद्युत कर्मचारी द्वारा सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, यदि उसे काम में नहीं ले तो उस कर्मी पर कार्यवाही करें।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने बैठक में उपस्थित विधायकों से उनके क्षेत्र में हो रहे फीडर सुधार कार्य की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की जिस गांव में फीडर सुधार का कार्य किया जावे उसकी जानकारी संबधित विधायक व सरपंच को भी बताये। जिन स्थानों पर खम्भे नये लगाये उनको चिन्हित करे ताकि पता चल सके। उन्होंने कहा कि फीडर सुधार कार्य को प्राथमिकता देकर समयबद्घता से पूरा करें। एक फीडर का कार्य पूरा होने के बाद ही दूसरे फीडर पर काम शुरू करें।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने विधायकों से उनके क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने विधायकों व जिला प्रमुख व प्रधानों से उनके क्षेत्र में बिजली ट्रिपिंग की समस्या के बारे में जानकारी ली एवं अधिकारियों से कहा कि फीडर सुधार कार्य हो रहा है तो ट्रिपिंग नहीं होने चाहिए। अभियंता मौके पर जाकर कार्य की प्रगति देखें। उन्होंनें कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के स्पष्ट निर्देश हंै कि किसान को बिना व्यवधान के बिजली दी जावें।

ऊर्जा राज्य मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि सीजन को देखते हुए ट्रंासफार्मर जलने पर 72 घंटे में अनिवार्य रूप से उसे बदला जावे। दोनों तरह के ट्रंासफार्मर स्टॅाक में पर्याप्त मात्रा में अनिवार्य रूप से रखें ताकि जले ट्रंासफार्मर समय पर बदले जा सकें । उन्होंने कहा कि खराब जला ट्रंासफार्मर लेकर आये तो उसे नया ट्रंासफार्मर दे दिया जावे। खराब मीटर समय पर बदलने को प्राथमिकता दी जावे। 12 माह से जो मीटर खराब पड़े हैं उन्हें पहले बदला जावे।

उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने डिमाण्ड नोट की राशि जमा करा रखी है उन्हें 15 नवम्बर तक विद्युत कनेक्शन जारी करें। हर घर बिजली डिस्कॅाम आपके द्वार कनेक्शन शिविर में अभी भी लम्बित घरेलु कनेक्शन शीघ्र जारी करें। उन्होंनेंं कहा कि 30 सितम्बर 2015 तक जिन्होंनें ड्रिप सिस्टम के लिए आवेदन कर रखा उनके डिमाण्ड नोट जारी कर दिए जावे।

उन्होंने कहा कि जो खेत में मकान बनाकर रह रहा है उसे सिंगल फेस कनेक्शन एवं वित्त पोषण योजना के तहत दे दिया जावे। उन्होंने कहा कि विद्युतिकृत गांव-ढ़ाणी में 5 से अधिक कनेक्शन हो जावे तो पंाच के वी के स्थान पर 10 के वी का ट्रंासफार्मर लगाकर कनेक्शन देवें।

ऊर्जा राज्यमंत्री ने विधायकों के अनुरोध पर कहा कि गांव ढ़ाणी में अंतिम खम्भे से 100 मीटर की परिधि क्षेत्र में घरेलू कनेक्शन जारी किए जा सकते है।

बैठक में जोधपुर डिस्कॅाम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने विद्युत अधिकारियों को कहा कि जिले में विद्युत तंत्र को मजबूत बनाने के लिए चल रहे कार्यो को गति प्रदान करें। ऊर्जा विभाग के सलाहकार श्री आर पी गुप्ता ने कहा कि फीडर सुधार कार्य को प्राथमिकता दी जावे।

बैठक में विधायक शेरगढ श्री बाबूसिंह राठौड़, विधायक लूणी श्री जोगाराम पटेल, विधायक फलौदी श्री पब्बाराम विश्नोई, विधायक सूरसागर सूर्यकांता व्यास, विधायक भोपालगढ कमसा मेघवाल, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी सहित जिले के प्रधान एवं निदेशक तकनीकी श्री एम आर विश्नोई सहित वरिष्ठ अभियंता उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply