• November 23, 2022

ऊर्जावान विधायक रामलाल जी मीणा : पूरा राजस्थान आपके विधायक की कार्यशैली से प्रभावित हैं

ऊर्जावान विधायक रामलाल जी मीणा : पूरा राजस्थान आपके विधायक की कार्यशैली से प्रभावित हैं

*प्रतापगढ़ में आजादी के बाद से अब तक सर्वाधिक विकास कार्य युवा ऊर्जावान विधायक रामलाल जी मीणा के कार्यकाल में हुए :- प्रभारी मंत्री मुरारीलाल जी मीणा*

राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमान मुरारी लाल जी मीणा ने विधायक रामलाल मीणा की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि मुझे इस जिले में दूसरी बार प्रभारी बनने का सौभाग्य मिला। पिछली बार जब प्रभारी था प्रतापगढ़ के हालात इतने खराब थे कि बयान नहीं किया जा सकता ।

प्रतापगढ़ राजस्थान में 33 वे स्थान पर था । टूटी सड़के, ना पानी बिजली की व्यवस्था मैंने जनता को बहुत त्रस्त देखा है । लेकिन अब मात्र चार वर्षों में युवा और ऊर्जावान विधायक श्रीरामलाल जी मीणा ने इस क्षेत्र की तस्वीर बदलने का कार्य किया हैं ।

*पूरा राजस्थान आपके विधायक की कार्यशैली से प्रभावित हैं*

मंत्री जी ने कहा कि 35 साल में नहीं आजादी के बाद से अब तक सर्वाधिक विकास विधायक रामलालजी मीणा के चार साल में हुए हैं । इस अवसर पर जिला प्रमुख महोदया ने कहा कि आज बहुत सौभाग्यशाली दिन हैं प्रतापगढ़ को बहुत बड़ी सौगात मिल रही हैं । कांग्रेस जिला प्रवक्ता व विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित हुए एआईसीसी सदस्य सुरेंद्र चण्डालिया जी,ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह जी गुर्जर, सेवादल जिला अध्यक्ष दिग्विजयसिंह जी,जिला परिषद सदस्य पिंकेश जी पटवा, नगर अध्यक्ष उदयलाल जी अहीर,महिला जिला अध्यक्ष लता शर्मा जी, सरपंच कर्मदीखेडा कौशल्या देवी जी,आदिवासी एकता परिषद उपाध्यक्ष खातुराम जी मीणा,प्रधान सुहागपुरा भरत जी पारगी,सुहागपुरा उपप्रधान सूरजमल जी मीणा, दिग्विजय सिंह जी कुलथाना, कुबेर सिंह जी,नेतराम जी,सरपंच संघ जिला अध्यक्ष रामप्रसाद जी,दुलेसिंह जी, विजय राज जी सोनी,प्रवक्ता हेमंत जी हेमू मोहित जी भावसार ने मंच को सम्बोधित करते हुए राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विगत चार वर्षों के विकास कार्यों पर आमजन के ध्यान आकर्षित किया ।कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री महोदय के करकमलों द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंस से राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल जी मीणा ने लालसोट से एवं विधायक श्री रामलाल जी मीणा जयपुर से कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह यादव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया ।

मोहित भावसार
विधायक मिडिया प्रभारी ,विधायक राम लाल जी ,विधानसभा क्षेत्र ,प्रतापगढ़
जिला प्रवक्ता ,जिला कांग्रेस कमेटी
प्रतापगढ़ (राजस्थान)
मो. 7737589669,9461218687

Related post

Leave a Reply