• April 15, 2018

उर्जा संरक्षण को बढावा देना हम सबका कर्तव्य: सारवान

उर्जा संरक्षण को बढावा देना हम सबका कर्तव्य: सारवान

झज्जर————मातनहेल खंड के गांव आजादनगर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एचपीसीएल की ओर से प्रदान किए गए उपकरणों का अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने विधिवत उदघाटन करते हुए स्कूल परिवार को समर्पित किया।
1
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि हमें उर्जा संरक्षण को बढावा देना चाहिए,जरूरत अनुसार ही बिजली उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए। श्री सारवान ने कहा कि राष्ट हित में उर्जा संरक्षण को बढावा देना हम सब का पहला कर्तव्य है।

उल्लेखनीय है कि आजादनगर विद्यालय में एचपीसीएल द्वारा कंप्यूटर लेब,सुलभ शौचालय,प्रत्येक कमरे में एक एलईडी बल्ब,पंखे और सौर उर्जा प्लेट प्रदान की गई,जिसका अतिरिक्त उपायुक्त ने उदघाटन किया।

विद्यालय में पहुंचने पर मुख्य अतिथि एडीसी सुशील सारवान सहित सभी अन्य मेहमानों का मुख्यध्यापक ने जोरदार स्वागत किया और विद्यालय द्वारा समय समय पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर एचपीसीएल के उप महाप्रबंधक मनीष टंडन,एरिया सेल्स मनेजर पिं्रस जिंदल ने संयुक्त रूप से बताया कि एचपीसीएल समाज सेवा से जुडे कार्यों के लिए हर समय तैयार रहता है। उन्होने बताया कि जय हनुमान फिलिंग स्टेशन का सहयोग लेकर एचपीसीएल द्वारा सभी कार्य पूर्ण किए गए हैं।

इस दौरान विद्यालय की छात्राओं से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी कश्मीर सिंह,मुख्यध्यापक अनिल कुमार सुहाग सहित विभाग के कई अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply