• July 24, 2019

उमंग बाल गृह का निरीक्षण–डीएलएस सचिव अंकिता शर्मा—

उमंग बाल गृह का निरीक्षण–डीएलएस सचिव अंकिता शर्मा—

बहादुरगढ़—–जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं सीजेएम अंकिता शर्मा ने बुधवार को जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित सेञ्चटर छ: स्थित उमंग बाल गृह का निरीक्षण किया। उन्होंने बाल गृह में बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए उनका हाल-चाल भी जाना।

श्रीमती अंकिता शर्मा ने बाल गृह से संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन बच्चों के अभी तक बैंक में खाते नहीं खुले है उनके बचत खाते तुरंत खुलवाए जाए। उन्होंने बताया कि उमंग बाल गृह में 17 बच्चे रहते है जिनमें तीन बच्चे एसएसए के तहत रखा गया है।

इन बच्चों में पांच के बैंक खाते नहीं खुले थे। जिसके चलते उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बैंक खाता खुलवाने के निर्देश दिए। जिसके चलते बैंक खाता खोलने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई।

सीजेेएम ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश कमलकांत के निर्देशानुसार बाल गृह का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की भी जांच की जाती है।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा संबंधी इंतजामों की भी समीक्षा की। साथ ही बच्चों की देखभाल, स्वास्थ्य जांच आदि भी नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी लतिका भी साथ रही।

Related post

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

नागालैंड के स्कूलों में लड़कियों के लिए ‘किशोरावस्था क्लब’ का गठन

पीआईबी (दिल्ली) — किशोरावस्था एक महत्वपूर्ण विकासात्मक चरण है, जिसमें विभिन्न चुनौतियाँ और अवसर होते हैं।…
दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और शोकेस नोटिस

दवा निर्माता : स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर (एसपीओ), स्टॉप टेस्टिंग ऑर्डर (एसटीओ), लाइसेंस निलंबन/रद्दीकरण, चेतावनी पत्र और…

पीआईबी दिल्ली —– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कुछ समाचार रिपोर्टों के बाद तत्काल और निर्णायक…
सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…

Leave a Reply