• February 22, 2018

उप तहसील बनाने का निर्णय

उप तहसील बनाने का निर्णय

जयपुर———- राजस्व राज्य मंत्री श्री अमराराम ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि किशनगढ़ की ग्राम पंचायत बोराडा और हरमाडा को उप तहसील बनाने का निर्णय प्रशासनिक आवश्यकता एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर किया जायेगा।

श्री अमराराम ने शून्यकाल के दौरान उठाए गए इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए बताया कि हरमाडा तहसील रूपनगढ़ में है। तहसील रूपनगढ़ में कुल पटवार मण्डल 26 हैं जबकि मापदण्डों के अनुसार तहसील के लिये न्यूनतम 30 एवं उप तहसील के लिये 15 पटवार मण्डल होना आवश्यक है। अतः हरमाडा उपतहसील घोषित किये जाने के निर्धारित मापदण्ड पूर्ण नहीं होते हैं।

उन्होंने बताया कि बोराडा तहसील सरवाड में है। तहसील सरवाड में 54 पटवार मण्डल हैं। बोराडा में भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 14 पटवार मण्डल एवं 3 गिरदावर सर्किल रखे जा सकते हैं।

राजस्व राज्य मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा वर्ष 2014-15 में की गयी बजट घोषणा अनुसार राज्य में विभिन्न प्रशासनिक इकाइयों को सहसीमान्त क्षेत्राधिकार कर प्रशासनिक आवश्यकता के अनुसार पुनर्गठन/सृजन किये जाने हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था, जिसका अभिलेख अभी प्राप्त नहीं हुआ है।

उन्होंने बताया कि अभिलेख/रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रशासनिक आवश्यकता एवं वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर यथोचित निर्णय लिया जा सकेगा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply