- April 26, 2019
उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक संयुक्तरुप से निरीक्षण करें — आयुक्त पंकज यादव
रोहतक—: रोहतक मंडल के आयुक्त पंकज यादव ने मंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों को चुनाव के दृष्टिकोण से अपने-अपने क्षेत्र में संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिये। श्री यादव आज लघु सचिवालय के सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि संयुक्त निरीक्षण में मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था व मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लगने वाली लाईन की व्यवस्था की भी अच्छे से जांच पड़ताल की जाये। उन्होंने डयूटी देने वाले जॉनल मैजिस्टे्रट, सैक्टर मैजिस्ट्रेट व फ्लाईंग स्कवेड टीमों की गाडिय़ों पर डयूटी संबंधी स्लीप भी लगाने के निर्देश दिये ताकि आम आदमी को समझने में परेशानी न हो। इसके साथ ही उन्होंने इन टीमों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता किट भी उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किये।
मंडल आयुक्त ने मंडल के अन्तर्गत आने वाले सभी उपायुक्तों व जिला पुलिस अधीक्षकों से चुनाव की तैयारियों, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना, कानून व्यवस्था, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों, जब्त की गई धनराशि व शराब आदि के बारे में भी एक-एक करके रिपोर्ट प्राप्त की और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किये।
रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार ने पुलिस व सिविल प्रशासन के आपसी तालमेल बारे निर्देश जारी किये और चुनाव डयूटी में प्रयोग होने वाले संसाधनों बारे भी निर्देश दिये। उन्होंने अतिविशिष्ठ लोगों की जनसभाओं में सुरक्षा के बारे में भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये।
उपायुक्त रोहतक डॉ. यश गर्ग ने बैठक में बताया कि जिला में छह क्रिटीकल बूथ है। क्रिटीकल बूथ वे होते है जिनमें पिछले चुनाव में 90 प्रतिशत या इससे अधिक मतदान हुआ हो या फिर किसी उम्मीदवार के पक्ष में 75 प्रतिशत मतदान होने का रिकॉर्ड हो। उन्होंने कहा कि जिला में 86 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है और 46 लोकेशन की पहचान की गई है।
रोहतक को 50 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की मंजूरी दी गई है। जिला में 60 जोनल मैजिस्ट्रेट व 120 सैक्टर मैजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। डॉ. गर्ग ने कहा कि जनसभाओं के लिए स्थान चिन्हित कर लिये गये है।
सोनीपत के उपायुक्त डॉ. शालिन, झज्जर के उपायुक्त संजय जून, भिवानी के उपायुक्त अंशज सिंह, चरखी दादरी के नगराधीश वीरेंद्र सिंह ने अपने जिलों के मतदान केंद्रों की संख्या, संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों, क्रिटीकल मतदान केंद्रों, जमा किये गये लाईसेंसी हथियारों आदि के बारे में रिपॉर्ट प्रस्तुत की। भिवानी के उपायुक्त अंशज सिंह ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के मामलें में जनसभा की अनुमति न लेने पर एक मामला दर्ज किया गया है।
बैठक में रोहतक रेंज के आईजी संदीप खिरवार, रोहतक के उपायुक्त डॉ. यश गर्ग, झज्जर के उपायुक्त संजय जून, सोनीपत के उपायुक्त डॉ. शालिन, भिवान के उपायुक्त अंशज सिंह, भिवानी के एसपी गंगाराम पुनिया, रोहतक की एडिशनल एसपी डॉ. अंशु सिंगला, रोहतक के एएसपी मकसूद अहमद, झज्जर के एसएसपी अशोक कुमार, एसपी सोनीपत प्रतीक्षा गोदारा, एसपी चरखीदादरी समिति चौधरी व रोहतक के नगराधीश महेश कुमार उपस्थित थे।
-विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है भारत————मतदान के संबंध में हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यक्रम भविष्य आपके हाथ में के विषय पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ए०एस० नारंग एवं सीजेएम खत्री सौरभ के नेतृत्व में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक के पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार द्वारा गाँव लाहली और गाँव आंवल में घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए एक विशेष जागरुकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पैनल अधिवक्ता संदीप कुमार ने कहा कि 17 वीं लोकसभा के गठन के लिए भारतीय आम चुनाव देश भर में 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच आयोजित कराये जा रहे हैं और जिनके परिणाम 23 मई को घोषित किये जायेगे तथा हरियाणा में 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
हमारा भारत वर्ष विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और प्रत्येक नागरिक का ये अधिकार है कि वो अपने वोट का इस्तेमाल करके एक निष्पक्ष सरकार का निर्माण कर सकता है यह मतदाता ही है जो लोकतंत्र का भविष्य तय करता है इसलिए देश के हर नागरिक को एक जागरूक मतदाता की तरह अपना वोट देना चाहिए. आपका मताधिकार देश के लिए क्या महत्व रखता है इसके लिए चुनाव आयोग नागरिकों को जागरूक करने के लिए एक बहुत बड़ा अभियान चला रहा है।
उन्होंने बताया कि इस बार न्याय पालिका भी इस जागरूकता अभियान में भाग लेकर अपनी विधिक सेवा प्राधिकरणो के माध्यम से देश के नागरिको को मतदान के लिए जागरूक कर रहा है इसलिए प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता गाँव गाँव जाकर लोगो को आगामी लोक सभा के चुनाव में मतदान करने की अपील कर रहे है तथा इसी कड़ी में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण रोहतक द्वारा भविष्य आपके हाथ में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोग अपने मतदान का महत्व समझ जायें। पैनल अधिवक्ता ने गाँव लाहली व आंवल वासियो से घर-घर जाकर ये आह्वान किया कि वो इस बार लोकसभा के चुनाव में अपना बहुमूल्य वोट जरुर डाले और लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बनें।
इस अवसर पर गाँव लाहली की सरपंच श्रीमती रेणु मल्होत्रा व गाँव आंवल के सरपंच अनिल कुमार तथा पी एल वी कुलदीप सिंह व राम कुमार शर्मा ने भी लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। गाँव वासियों ने न्याय पालिका के इस कदम की सराहना की।