- May 4, 2018
उपमंडलीय योजनाओं और निर्माण कार्यों की समीक्षा— उपायुक्त
बहादुरगढ़—– उपायुक्त सोनल गोयल ने बहादुरगढ़ उपमंडल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता की जांच करते हुए मौके पर उपस्थित लोगों से फीडबैक लिया।
उपायुक्त ने पूर्व केएमपी एक्सप्रेस हाईवे की साइट विजिट के उपरांत अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उमंग गोद में :
उपायुक्त सोनल गोयल ने सैक्टर 6 स्थित बाल गृह का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद के माध्यम से संचालित बाल गृह में विपरित परिस्थितियों में परिवार से दूर रहने वाले बच्चों को अपनापन देते हुए उन्हें घरेलू माहौल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बाल गृह में पहुंची नवजात बालिका जिसका नाम उपायुक्त की ओर से उमंग दिया गया है।
उपायुक्त गोयल ने कहा कि कि बाल गृह में आई नन्ही बेटी उमंग के नाम से ही अब बाल गृह बहादुरगढ़ को भी उमंग बाल गृह के नाम से जाना जाएगा जो कि बेटियों को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम में झज्जर जिले की उल्लेखनीय भागीदारी है, ऐसे में बेटियों के जन्म से लेकर उन्हें शिक्षित व सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए प्रशासन की ओर से सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियांवित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बाल कल्याण परिषद की ओर से पूरी गंभीरता से बच्चों का ध्यान रखा जाए। उन्होंने डे केयर सैंटर में कार्यरत कर्मचारियों को छोटे बच्चों को संस्कारवान बनाते हुए उनकी परवरिश करने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिसर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी अहम भूमिका निभाएं।
सैक्टर 6 की निर्माणाधीन सड़कों की जांच:
उपायुक्त सोनल गोयल ने मौका मुआयना करते हुए नगरपरिषद अधिकारियों को आदेश दिए कि निर्माण सामग्री में गुणवत्ता के साथ समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने गलियों में निर्धारित मापदंडों का उपयोग करते हुए सैंपलिंग कराने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि नगरपरिषद की ओर से करीब दस करोड़ रूपए की लागत से सैक्टर 6 में सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा है ताकि लोगों को सुविधा मिले।
केएमपी प्रोजेक्ट बनेगा विकास की धुरी :
उपायुक्त सोनल गोयल ने निर्माणाधीन कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस हाईवे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने आसौदा गांव के पास से केएमपी रेलवे ओवर ब्रिज पर संबंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। केएमपी हाईवे के विभिन्न स्थानों का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विकासोन्मुखी योजनाओं के साथ बदलाव :
———————अतिक्रमण ———-
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने खुद पूरे रेलवे रोड पर अतिक्रमण की स्थिति को देखा और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए।
उन्होंने आदेश दिया कि पुलिस विभाग व नगर परिषद संयुक्त रूप से नियमित तौर पर शहर के रेलवे रोड स्थित तथा अन्य व्यस्त रास्तों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाएं।
शहर के मुख्य मार्ग पर मैट्रो स्टेशन के पास अवैध तरीके से किए गए निर्माण को भी हटाने के आदेश दिए।
उन्होंने नप अधिकारियों को कहा कि निर्धारित शहरी निकाय विभाग के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए।
****** पत्रकारों से रूबरू उपायुक्त ******
> बहादुरगढ़ उपमंडल देश की राजधानी के साथ सटा है।
शहर से निकल रही वेस्ट जुआ ड्रेन के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल द्वारा इसी साल 25 फरवरी को किया था।
इस निर्माण कार्य के तहत सांखौल गांव के पास से लेकर मुंगेशपुर ड्रेन पुल तक ड्रेन सीमेंट कंकरीट से बनेगी और ड्रेन के दोनों ओर सड़क का निर्माण भी होगा। इस प्रोजेक्ट पर करीब 67 करोड़ रूपए खर्च होंगे और करीब डेढ़ साल में यह प्रोजेक्ट जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
*** अमृत योजना — अमृत योजना के तहत करीब 25 करोड़ रूपए शहर के विभिन्न वार्डों के लिए पेयजल आपूर्ति की नई पाइप लाइन बिछाने तथा पुरानी पाइप लाइन का नवीनीकरण करने के लिए टेंडर लगा दिए गए हैं।
*** टेंडर खुलने उपरांत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
>> शहर के सैक्टर 9 के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 9 के साथ बहादुरगढ़ शहर का नया बस स्टैंड निर्माणाधीन है।
>> करीब 13 करोड़ रूपए की लागत से बस स्टैंड का निर्माण कार्य होगा और चार दीवारी का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है साथ ही भवन निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है।
>> वर्कशाप का निर्माण भी बस स्टैंड के साथ ही होगा।
>> उत्तरी बाईपास की सौगात मिलने जा रही है और करीब 105 करोड़ रूपए की डीपीआर लोक निर्माण विभाग की ओर से तैयार भी की दी गई है।
>> आसौदा से दिल्ली रोड तक इस उत्तरी बाईपास के बनने से शहर के भीतरी क्षेत्र में जाम की स्थिति से पूर्णतया निजात मिलेगी।
*** बीडपीओ हाल में बैठक भी की और सभी अधिकारियों को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने निर्देश ।
इस मौके पर एसडीएम बहादुरगढ़ जगनिवास, डीआईपीआरओ नीरज कुमार, डीआरओ मनबीर सांगवान, तहसीलदार मुख्तियार शर्मा, डीईओ सतबीर सिवाच, डीएसओ सत्यदेव मलिक, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता के.एस.पठानिया, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.के.दहिया, जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।