• February 7, 2015

उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें -प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा

उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें -प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा

जयपुर – अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने अभियंताओं को निर्देश दिए है कि वे विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करते हुए उन्हें गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने का प्रयास करें।

प्रबंध निदेशक शुक्रवार को मेड़ता सिटी में आयोजित नागौर सर्किल के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्याओं को दूर कर उन्हें समय पर संतुष्ट करें।

उन्होंने बताया कि समय पर बकाया राजस्व वसूली पर ध्यान देना जरूरी हैं। इस वित्तीय वर्ष में समय कम बचा हैं, उपलब्ध समय का पूर्ण सदुपयोग करते हुए शत-प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य अर्जित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि टी एण्ड़ ड़ी लोसेज बढ़े नहीं इसका सभी ध्यान रखते हुए इसे कम से कम करने का प्रयास करें।

आरएपीडीआरपी प्रोजेक्ट में गति लाएं –

प्रबंध निदेशक ने बैठक में आरएडीआरपी प्रोजेक्ट की समीक्षा की तथा इसमें बकाया कार्यो के कार्यादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश देते हुए कहा की कार्याें को शीघ्र पूर्ण करें।

बिजली चोरी के मामलों को सख्ती से निपटाएं-

प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि डिस्कॉम क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। ऐसे में बिजली चोरों को खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए तथा एफआईआर भी दर्ज कराई जाकर नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

बैठक में नागौर के अधीक्षण अभियंता (पवस) श्री एम. एल. मीण

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है ?

डॉ नीलम महेंद्र ——-  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह एकयुवा…
ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष्य

ब्राजील की नई जलवायु योजना: 2035 तक बड़े एमिशन कटौती का लक्ष् लखनउ (निशांत सक्सेना) ——…
ट्रम्प की विजय और भारत

ट्रम्प की विजय और भारत

सुरेश हिंदुस्तानी ——–अमेरिका में रिपब्लिकल पार्टी की ऐतिहासिक विजय के बाद अब यह तय हो गया…

Leave a Reply