• February 7, 2015

उपचार व्यवस्था पर स्वाईन फ्लू भारी : टॉस्क फोर्स की बैठक

उपचार व्यवस्था पर  स्वाईन फ्लू भारी : टॉस्क फोर्स की बैठक

जयपुर -राज्यस्तरीय टॉस्क फोर्स अध्यक्ष डॉ.अशोक पनगडिय़ा की अध्यक्षता में शुक्रवार को सांय आयोजित टॉस्क फोर्स की बैठक में प्रदेश में स्वाईन फ्लू की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गयी एवं रोकथाम के प्रभावी उपायों पर चर्चा की गयी। विगत 3 दिनों में स्वाईन फ्लू के पॉजीटिव मामलों में तुलनात्मक रूप से कमी आ रही है। गुरूवार तक कुल 1 हजार 513 जांच नमूनों में से 497 पॉजीटिव केस आये हैं। एस.एम.एस.मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को प्रात: हुयी 24 जांचों में मात्र 1 पॉजीटिव मामला सामने आया।

प्रोफेसर करेंगे स्वाईन फ्लू उपचार की निगरानी

डॉ.पनगडिय़ा ने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में स्वाईन फ्लू रोगियों के उपचार की निगरानी का जिम्मा प्रोफेसर स्तर के वरिष्ठ चिकित्सक को सौंपने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर के जयपुरिया अस्पताल में मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए ओ.पी.डी. का विस्तार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने स्वाईन फ्लू रोगियों को उपचार में लगे चिकित्साकर्मियों को उनकी मांग के अनुसार वैक्सीन लगाने की पुख्ता व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। ड्ग कंटेलर श्री अजय जैन ने बताया कि वर्तमान में 4000 से अधिक वैक्सीन उपलब्ध हैं एवं आवश्यकतानुसार नियमित आपूर्ति हो रही है।

63 प्रतिशत की मृत्यु भर्ती होने के बाद 2 दिन की अवधि में ही

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री मुकेश शर्मा ने बताया कि स्वाईन फ्लू के कारण चिकित्सालयों में हुयी मृत्यु प्रकरणों में 63 प्रतिशत की मृत्यु भर्ती होने के बाद 2 दिन की अवधि में ही हो गयी। कुल 73 मृत्युओं में से 56 व्यक्तियों की मृत्यु भर्ती होने से 5 दिन की अवधि में ही हो गयी। जबकि 11 से 15 दिन भर्ती रहे 1 व्यक्ति की व 15 से अधिक दिन भर्ती रहें 2 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है। उन्होंने स्वाईन फ्लू के मुख्य लक्षण तेेज बुखार, तेजी से नाक बहना, गले में दर्द और सिर में दर्द होने पर तत्काल निकटवर्ती चिकित्सक से सम्पर्क करने की आवश्यकता प्रदिपादित की।

स्वाईन फ्लू जांच के लिए पर्याप्त किट उपलब्ध

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री जे.सी.महान्ति ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों में स्वाईन फ्लू जांच के लिए पर्याप्त किट उपलब्ध करवा दिये गये हैं। सवाईमान सिंह मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कुल 333 सैंपल कलेक्शन हुआ। उन्होंने बताया कि स्वाईन फ्लू रोगियों के लिए पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वार्ड, आईसीयू एवं वेंटीलेटर्स की व्यवस्था की गयी है।

बैठक में संयुक्त शासन सचिव शिक्षा डॉ.एस.पी.सिंह, एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. यू.एस.अग्रवाल, एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मान प्रकाश शर्मा, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. बी. आर. मीणा सहित संबंधित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply