- July 4, 2017
उन्न्नत उत्पादन के लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा -कृषि मंत्री
जयपुर———-प्रदेश के कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी एवं मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन सोमवार को माउंट आबू के दौरे पर रहे और वहां कृषि के नए आयाम विषय पर राजस्थान व मध्यप्रदेश के कृषि विभागों की संयुक्त बैठक में भाग लिया । दोनो प्रदेशों के मंत्रियो ने कृषि के विषय में विस्तार ने चर्चा की ।
श्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि किसानों की ओर से उन्नत उत्पादन को उच्च गुणवत्ता के बीज स्वयं के स्तर पर तैयार करने के लिए उन्हे प्रशिक्षित कर प्रोत्साहन किया जाएगा। बाजार मुहैया कराने को राज्य में नई मण्डिया स्थापित की जा रही हैं। वही खेती की आमदनी व गुणवत्ता बढ़ाने को कृषि की नई तकनीक व विधा को जरूरतमंद किसानों तक पहुंचाने के लिए पंचायत मुख्यालयों पर प्रशिक्षण दिए जाने की व्यवस्था की जाएगाी।
कृषि मंत्री श्री सैनी ने कहा कि कृषकों को अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति देने के लिए राज्य में व्यापक स्तर पर सौर ऊर्जा का विकास किया जा रहा है। कृषि यंत्राीकरण, मृदा परीक्षण की प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी।
कृषि मंत्री ने कहां कि सूक्ष्म सिंचाई, पैकेज आॅफ पै्रक्टिकल से लेकर हाइटेक सेंटर बनाए जा रहे हैं साथ ही पूर्व के इतिहास को देखते हुए राज्य में अधिकतर समय प्राकृतिक आपदाओं, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि आदि से जो फसली नुकसान होता था उससे किसानो के नुकसान को बचाने के लिए फसल बीमा योजना को और अधिक सरल व कारगर बनाया जाऐगा।
बैठक में गोपालन राज्य मंत्री श्री ओटाराम देवासी, विधायक श्री समाराम गरासिया,श्री जगसीराम कोली, जिला प्रमुख पायल परसरामपुरिया, श्री लुंबाराम चैधरी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित थे।