उद्योगों को प्रोत्साहन के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित

उद्योगों को प्रोत्साहन के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित

भोपाल (ऋषभ जैन)———– सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक ने कहा है कि प्रदेश के उद्योगों को प्रोत्साहन देने के साथ ही फायदा मिले, इसके लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। श्री पाठक आज फिक्की, एसोचैम और सीआईआई के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा कर रहे थे।

राज्य मंत्री श्री पाठक ने प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्योगों के सामने आ रही समस्याओं के संबंध में आश्वस्त किया कि एक पखवाड़े में समस्याओं का यथासंभव निराकरण कर उद्योग संगठन के साथ समीक्षा करेंगे। श्री पाठक ने कहा कि उद्योगों की समस्याओं के हल के लिये 15 जनवरी 2017 तक एक बार पुन: संगठनों से चर्चा करेंगे।

राज्य मंत्री श्री पाठक ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग संघ के पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि उद्योग नीति-2015 में सकारात्मक संशोधन और परिवर्तन के लिये विभाग पूरी गंभीरता से समुचित कार्रवाई करेगा। लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष श्री बाबूसिंह रघुवंशी, प्रमुख सचिव सूक्ष्म लघु एव मध्यम उद्योग श्री व्ही.एल. कांताराव एवं निगम के प्रबंध संचालक श्री एस.बी. सिंह भी मौजूद थे।

Related post

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…
रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

रक्षा मंत्रालय  के साथ ₹697.35 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर

पीआईबी( दिल्ली) — रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना के लिए 697.35…
बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने” के लिए 11 साल की सज़ा

बेटे अब्दुल रफ़ी बाबा सऊदी अरब की जेल में बंद साइबर-संबंधित अपराधों और सोशल मीडिया पर…

श्रीनगर: (कश्मीर टाइम्स) हर सुबह, जैसे ही श्रीनगर में पहली किरण फूटती है, 65 वर्षीय मंज़ूर-उल-हक…

Leave a Reply