• September 11, 2017

उद्यानिकी फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए 534 किसानों को 92.26 लाख रूपए

उद्यानिकी फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए 534 किसानों को 92.26 लाख रूपए

रायपुर——–मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज जिला मुख्यालय राजनांदगांव में आयोजित किसानों के विशाल सम्मेलन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राजनांदगांव जिले के नौ हजार 150 किसानों के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को आठ करोड़ 56 लाख रूपए का चेक सौंपा। यह राशि वर्ष 2016 के लिए दी गई।

डॉ. सिंह ने उद्यानिकी फसलों की क्षतिपूर्ति के रूप में 534 किसानों के लिए 92 लाख 26 हजार रूपए का चेक भी वितरित किया। यह राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे जमा कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को प्राकृतिक विपदाओं में फसलों का नुकसान होने पर आर्थिक सहायता के लिए इस महत्वपूर्ण योजना की शुरूआत की है।

डॉ. सिंह ने कहा- छत्तीसगढ़ सरकार भी किसानों की हर खुशी और हर संकट में उनके साथ है। लगभग दो साल पहले राज्य में सूखा पड़ा था तब प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न मदों से 1800 करोड़ रूपए की सहायता दी गई थी। इसमें से 400 करोड़ रूपए राजनांदगांव जिले के किसानों को दिए गए थे।

सम्मेलन में प्रदेश के कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत, लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामजी भारती, समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, 20 सूत्रीय कार्यक्रम समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख, डोंगरगढ़ की विधायक श्रीमती सरोजनी बंजारे, राजनांदगांव के महापौर श्री मधुसूदन यादव और बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और प्रतिनिधि तथा जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आए पंच-सरपंच और किसान उपस्थित थे।

Related post

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…
” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा  :  आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

” येस ! इट मैटर्स ” पुस्तक समीक्षा : आदतें ही आदमी का व्यक्तित्व बनाती हैं

उमेश कुमार सिंह ————  हर इंसान के जीवन में कुछ अच्छी आदतें होती है और कुछ…

Leave a Reply